पानी नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने जाम की सड़क
प्रखंड के पचरूखी पंचायत के फिरोजपुर में पीएचडी विभाग द्वारा लगाये गये टंकी का मोटर खराब होने व भीषण गर्मी में पानी नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को फिरोजपुर में सड़क को जाम कर दिया.
भेल्दी (अमनौर). प्रखंड के पचरूखी पंचायत के फिरोजपुर में पीएचडी विभाग द्वारा लगाये गये टंकी का मोटर खराब होने व भीषण गर्मी में पानी नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को फिरोजपुर में सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने पीएचडी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क पर टायर जलाकर आगजनी की. ग्रामीण विटामिन सिंह, बच्चा सिंह, भृगुनाथ सिंह, किशुन राम, मुन्ना मांझी, भरोसा राम, राजकुमार मांझी, सैफूदीन, साकेत सिंह, भानू साह, रंजय साह, विक्की कुमार, चंदन कुमार आदि का कहना है कि फिरोजपुर में पीएचडी विभाग द्वारा पानी टंकी का निर्माण कराया गया है. जिसका मोटर पिछले एक महीने से खराब होने के कारण सैकड़ों घरों के लोग इस भीषण गर्मी में पानी के लिए तरस रहे हैं. कई बार पीएचडी विभाग में शिकायत करने के बाद भी मोटर को ठीक नहीं कराया जा सका. भीषण गर्मी के कारण करीब चार सौ घरों में लगे चापाकल से पानी निकलना बंद हो गया था. लोगों को पीएचडी के बड़े टंकी पर ही भरोसा था. उसका मोटर भी पिछले एक महीने से खराब हो गया था. ग्रामीण इसको लेकर संवेदक को संपर्क कर सूचना दिए थे. मगर आश्वासन दे देकर एक महीने तक काम को टाल दिया गया. जिसके कारण ग्रामीण आक्रोशित हो सड़क पर उतर आये. जाम की सूचना मिलते ही भेल्दी थानाध्यक्ष अशोक कुमार व पचरूखी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पु सिंह मौके पर पहुंच विभागीय अधिकारियों से बात की और जल्द ही मोटर को ठीक कर पानी की सप्लाई किए जाने का आश्वासन मिलने के बाद लोग शांत हुए और सड़क जाम खत्म हुआ. इस संबंध में पीएचडी के डीएसओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि टंकी का मोटर खराब होने की सूचना पहले नहीं मिली थी. रविवार की सुबह में जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे मैकेनिक के द्वारा काम शुरू कर दिया गया है. 24 घंटे के भीतर ही मोटर को ठीक करा ग्रामीणों को पानी की सप्लाई मिलने लगेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है