Chapra News : मुआवजे की मांग को लेकर जमींदारी बांध के निर्माण कार्य पर ग्रामीणों ने लगायी रोक
Chapra News : मुआवजे की मांग को लेकर गुरुवार को प्रखंड के रामपुररुद्र 161 व भगवानपुर के दियारा क्षेत्र में चल रहे जमींदारी बांध निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया.
पानापुर. मुआवजे की मांग को लेकर गुरुवार को प्रखंड के रामपुररुद्र 161 व भगवानपुर के दियारा क्षेत्र में चल रहे जमींदारी बांध निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया. ग्रामीणों का कहना था कि जबतक सरकार उनके जमीन का उचित मुआवजा नहीं देती है, तबतक वे निर्माण कार्य नही होने देंगे. उनका आरोप था कि जल संसाधन विभाग उनके जमीन को बगैर मुआवजा दिए ही हड़पना चाहती है. कार्य रोके जाने की सूचना पर एसडीएम मढ़ौरा डॉ. प्रेरणा सिंह, डीसीएलआर मनोहर कुमार साहू, सीओ अभिजीत कुमार व जल संसाधन विभाग के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे व ग्रामीणों से बात की. ग्रामीणों ने बताया कि बहुत ऐसे भूस्वामी है, जिनका नाम लिस्ट में नही दिखा रहा है. दाखिल खारिज व कागजात के सुधार के नाम पर अंचलकर्मियों द्वारा टालमटोल किया जा रहा है. एसडीएम ने सीओ को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर पंचायत में कैंप लगाकर किसानों के कागजातों को दुरुस्त करें, ताकि उन्हें उचित मुआवजा मिल सके. एसडीएम के जाने के बाद मुखिया प्रतिनिधि डॉ वकील राय व सरपंच प्रतिनिधि केश्वर राय सहित किसान सीओ से इस बारे में जानकारी लेना चाह रहे थे, लेकिन सीओ टालमटोल कर वहां से खिसकना चाहते थे. इसी बात से नाराज किसानों ने सीओ की गाड़ी को घेर लिया व जमकर गालीगलौज किया. ग्रामीणों का आरोप था कि कागजात दुरुस्त कराने के लिए हमें अंचल कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है, लेकिन काम नहीं हो रहा है. उन्होंने सीओ व अंचलकर्मियों पर घूसखोरी का भी आरोप लगाया. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए सीओ को मौके से भागना पड़ा. किसान मनोज कुमार प्रसाद, रूदल राय, प्रमोद कुमार सहनी, किशोरी राय, उमेश राय, परमा महतो, पारस राय, कृष्णा महतो, दशरथ राय, कमलदेव राय, अर्जुन महतो आदि का कहना था कि जबतक हमें मुआवजा नहीं मिल जाता है तबतक हम निर्माण कार्य नहीं होने देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है