खुशनुमा मौसम के बीच लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोटरों ने उत्साह के साथ किया मतदान
महिलाओं ने भी मतदान में बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा, हर उम्र के लोगों में दिखी वोटिंग करने की उत्सुकता.
दिघवारा. प्रखंड के 102 बूथों पर सोमवार को वोट देने के लिए मतदाताओं में खासा उत्साह दिखा एवं हर जगह मतदाता अपने पसंद के प्रतिनिधि को चुनने के लिए उत्साहित नजर आए. इतना ही नहीं फर्स्ट टाइम वोटरों में वोटिंग को लेकर गजब का उत्साह था तो वहीं महिलाओं ने भी चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जिससे लोकतंत्र मजबूत होता नजर आया. किचेन का काम छोड़कर महिलाएं समूह में बूथों की ओर जाती दिखी. हर उम्र के लोग मतदान करने में पीछे नहीं रहे और उंगलियों में अमिट स्याही के दाग को लगवाकर लोगों ने एक सजग नागरिक होने का पहचान दिया. दिन भर लोग चुनावी चर्चा में मशगूल नजर आए. सड़कों पर प्रशासन की गाड़ियां सरपट दौड़ लगाती दिखी तो बूथों के आसपास विभिन्न पार्टियों के समर्थक वोटिंग के हाल-चाल का पता लगाते देखे गए. दिन भर मौसम का मिजाज खुशनुमा रहा. न तो सूर्य की तपिश बढ़ी और न ही लोगों को गर्मी ने बेहाल किया. तेज हवा के बीच लोग बूथों की ओर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आए तो बूंदाबांदी से भी वोटरों को राहत मिलती दिखी राईपट्टी, चकनूर, सैदपुर, कुरैया, इशमेला आदि बूथों पर वोटरों की खूब भीड़ दिखी. दोपहर तक अधिकांश बूथों पर सन्नाटा पसरा नजर आया. कई बूथों पर उम्मीद से कम संख्या में वोटर जुटे. गंगा पार स्थित अकिलपुर पंचायत के 10 बूथों पर भी वोटरों ने उत्साह से मतदान में हिस्सा लिया. हर जगह चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव संपन्न होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली.
बगही बूथ पर एक जाति के वोटरों ने लगाया वोट देने से रोकने का आरोप
नगर पंचायत के बगही स्थित दो बूथों पर स्थानीय लोगों द्वारा एक विशेष जाति के लोगों को वोट देने के लिए बूथों पर नहीं जाने देने का आरोप लगाया जिसके बाद वरीय अधिकारियों को इसकी शिकायत की गई.थोड़ी ही देर में उक्त बूथ पर पदाधिकारी पहुंच गए और लोगों की शिकायतों की जांच की. सीओ मिट्ठू प्रसाद,अपर थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने भी उक्त बूथ पर पहुंचकर लोगों को समझाया और कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कारवाई करने की बात कही और इसके बाद लोग मतदान में एक बार फिर हिस्सा लेने लगे.दिनभर लोगों की जुबान पर बगही बुटकी ही चर्चा सुनने को मिली. कई अन्य बूथों पर भी थोड़ी बहुत शिकायतें मिली जिसे ड्यूटी मौजूद पदाधिकारियों ने सुलझा दिया.दिनभर सक्रिय दिखे पदाधिकारी,शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न होने से मिली राहत
मतदान शुरू होने के पूर्व से ही बीडीओ डॉ. अजीत कुमार, सीओ मिट्ठू प्रसाद, थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार,अपर थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार,नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास समेत कई पदाधिकारी दिनभर सक्रिय दिखे और पल पल की रिपोर्ट लेते नजर आए. जिन जगहों पर वोटरों में तनिक भी असंतोष दिखता, वहां तुरंत टीम को भेजा जाता था.फ्लैग मार्च से भी असामाजिक तत्व के लोगों में हड़कंप दिखा. उधर सोनपुर एसडीओ कुमार निशांत विवेक एवं एसडीपीओ नवल किशोर ने रमदासचक समेत कई बूथों का निरीक्षण किया एवं व्यवस्था पर संतोष प्रकट किया. प्रखंड में इस बार वोटर लिस्ट से नाम कटने वाले कई वोटरों ने अपना एतराज जताया.इन वोटरों का आरोप था कि वे लोग जिंदा हैं और कई दशकों से परमानेंट रूप से रह रहे हैं लेकिन फिर भी उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है.यह एक सोची समझी साजिश है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है