छपरा . सदर अस्पताल में बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. जलजमाव के बाद जगह-जगह गंदगी का अंबार भी देखा जा रहा है. मेडिकल वेस्टेज से लेकर कूड़े कचरे तक को भारी मात्रा में एक जगह एकत्रित किया गया है. सदर अस्पताल का ऐसा कोई कोना नहीं है, जहां पर गंदगी न दिखायी दे. जीएनएम भवन के पीछे हो या इमरजेंसी विभाग के अंदर शौचालय के समीप, हर तरफ गंदगी ही गंदगी देखने को मिलेगी. साफ-सफाई को लेकर अस्पताल प्रशासन की तरफ से सफाई एजेंसी व कर्मियों को बार-बार हिदायत दी जाती है, इसके बावजूद व्यवस्था ठीक नहीं हो रही. साफ-सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर पेमेंट की उगाही एजेंसी व कर्मियों द्वारा की जा रही है. इमरजेंसी विभाग के अंदर बने शौचालय के पीछे मेडिकल वेस्टेज का अंबार लगा हुआ है. अस्पताल प्रशासन के द्वारा उसके निष्पादन के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं की गयी है. जीएनएम भवन के पीछे कचरे का अंबार देखा जा सकता है. हालांकि, पिछले दिनों फार्मासिस्ट डे के अवसर पर सफाई कर्मियों को लगाकर वहां पर सफाई की व्यवस्था जरूर की गयी थी. पोस्टमार्टम रूम के समीप बना है कचरा निष्पादन केंद्र मेडिकल वेस्टेज से लेकर कूड़े कचरे तक के निष्पादन को लेकर पोस्टमार्टम कार्यालय के समक्ष नगर निगम के द्वारा एक केंद्र बनाया गया है. लेकिन उस केंद्र में किसी भी तरह का कोई वेस्टेज या कूड़ा कचरा निष्पादित ही नहीं होता है. सिर्फ कागजों पर सिमट कर यह भवन रह गया है. अस्पताल प्रशासन के द्वारा उद्घाटन होने के बाद कुछ ही दिनों में इस केंद्र को पूरी तरह से शोभा की वस्तु बना दिया गया है. हालांकि इस केंद्र में कचरे के निष्पादन को लेकर अलग-अलग कमरे बनाये गये हैं. इस संदर्भ में पूछे जाने पर सदर अस्पताल के प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि सफाई एजेंसी को निर्देश दिया गया है कि जहां भी सफाई की कमी दिख रही है, वहां अविलंब सफाई करायी जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है