छपरा. चक्रवाती तूफान दाना का दम बिहार आते-आते टूट गया है, लेकिन इसका असर बारिश के रूप में देखने को मिल रहा है. छपरा नगर निगम क्षेत्र में तीन-चार दिनों से बादलों के घेरा के बीच शनिवार की रात बारिश भी हो गयी. बारिश का असर यह हुआ कि शहर के कई वार्डों की मुख्य सड़कें कीचड़ और जलजमाव से भर गया है. दीपावली में दो दिन शेष है, ऐसे में यह जलजमाव और कीचड़ लोगों की खुशियों को काफूर कर रहा है साथ ही व्यवसायियों के व्यवसाय को प्रभावित कर रहा है. बच्चों की खुशियों को मायूसी में बदल रहा है. नगर निगम दावा कर रहा है कि साफ सफाई हो रही है कहीं भी जलजमाव नहीं रहेगा.
जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त
बारिश से छपरा नगर निगम के लोगों जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. शनिवार की रात बादल छाने के बाद तेज हवाओं के साथ रातभर रुक रुक कर बारिश होती रही. यह बारिश रविवार की सुबह तक जारी रही. रविवार को भी भी बादल छाए रहे व रुक रुक कर बारिश होती रही. बारिश के कारण नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में जन जीवन प्रभावित हुआ. बाजारों व सड़कों पर बारिश के कारण सन्नाटा पसरा रहा. बहुत जरूरी होने पर ही लोग घरों से निकले. इसका असर यह हुआ कि व्यवसायियों का व्यवसाय चौपट दिखा. कई स्थानों पर पेड़ गिरने व मिट्टी के घर गिरने की सूचना है.बारिश ने बढ़ायी ठंड
रात भर रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण लोगो को ठंड का अहसास होने लगा. आम दिनों की अपेक्षा अधिकतम तापमान में करीब पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. बारिश के प्रभाव से शहर में सुबह पांच बजे तक 16.2 एमएम बारिश दर्ज की गयी. ग्रामीण क्षेत्र में कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई.किसानों की बढ़ी चिंता
तूफान के प्रभाव से हुई बारिश के बाद किसानों की चिंता बढ़ गयी है. बेमौसम बारिश के पानी से किसानों को अपनी धान की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका है. क्योंकि कई जगह कटनी शुरू हो गई है. धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. ऐसे में यह बारिश खेत में खड़ी फसल को काफी नुकसान पहुंचा सकती है. वहीं बारिश का प्रभाव सब्जी उत्पादन पर भी पड़ेगा. बारिश के कारण एक बार फिर से सब्जी के दाम बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. पहले से ही सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं.कीचड़ और जलजमाव से लोग परेशान
बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव और कीचड़ की समस्या भी सामने आ गई है. वार्ड पार्षद परेशान है क्योंकि दीपावली सर पर है स्थिति यही रही तो आम लोगों की बातें सुनने को मिलेगी ऐसे में नगर निगम की तरफ सबकी निगाहें टिक गई है. सबसे बड़ी बात है कि शहर के कई स्थानों पर बारिश का पानी नालियों से निकलकर सड़कों पर बहने लगा. लोग बाजार नहीं जा पा रहे हैं इसका भी असर व्यवसाईयों पर पड़ता दिख रहा है.क्या कहता है मौसम विभाग
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को भी अधिकांश भागों में बादल छाए रहेंगे. इसके साथ साथ शहर से सटे इलाकों में बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है. बताया गया है कि इस दौरान हवा की गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना है.ॉक्या कहते हैं नगर आयुक्त
बारिश हुई है, लेकिन जलजमाव की स्थिति नहीं है. यदि कहीं है तो तुरंत कार्रवाई होगी. दीपावली को लेकर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. सुनील कुमार पांडे,नगर आयुक्त ,छपरा नगर निगमडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है