17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : बिना बारिश ही गुदरी बाजार में जलजमाव, आवागमन में परेशानी

Chhapra News : छपरा नगर निगम क्षेत्र का सबसे व्यस्ततम इलाका और प्रोसेशन रूट के नाम पर चर्चित गुदरी बाजार से बूटी मोड़ एक बार फिर जलजमाव में डूब गया है.

छपरा. छपरा नगर निगम क्षेत्र का सबसे व्यस्ततम इलाका और प्रोसेशन रूट के नाम पर चर्चित गुदरी बाजार से बूटी मोड़ एक बार फिर जलजमाव में डूब गया है. शुक्रवार को बिछावन से उठने के बाद लोग टहलने के लिए सड़क पर निकले तो घुटने भर जलजमाव से सामना हो गया. सुबह-सुबह ऐसी बोहनी होने के बाद लोगों का आक्रोश सातवें आसमान पर चढ़ गया. लोग आंदोलन पर उतारू हो गये. स्थानीय लोगों का कहना है कि 30 साल से अधिक समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं और इसका एकमात्र कारण है अफसर शाही और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही केवल गुदरी बाजार के दस हजार से अधिक लोग और व्यवसाय प्रभावित हैं. अब तो आंदोलन होगा.

क्यों नहीं निकला अभी तक टेंडर

पिछले तीन सालों के दौरान नगर निगम बोर्ड की बैठक हुई और हर बार गुदरी बाजार से लेकर सड़क निर्माण को लेकर चर्चा हुई और निर्माण की स्वीकृति भी मिली, लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ. इसमें अफसर शाही और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही सामने आ रही है. क्योंकि बोर्ड की बैठक में निर्णय के बावजूद इसके निर्माण को दरकिनार करते हुए कुछ चहेते पार्षदों की सड़कों को पहले निर्माण के लिए टेंडर निकाल दिया गया है लेकिन इसका ख्याल नहीं रखा गया.

जलजमाव की वजह से यहां के लोगों की जिंदगी नरक हो गयी है. हम लोगों का व्यवसाय बर्बाद हो चुका है. पता नहीं कब सड़क बनेगी.

क्या कहते हैं वार्ड आयुक्त

गुदरी बाजार से बूटी मोर तक रोड बनाने के लिए अनुशंसा की गयी है, लेकिन पहले चरण में इसका टेंडर नहीं किया गया है. यह बहुत गलत बात है. जल्द से जल्द निर्माण होना चाहिए आम जनता परेशान है.

उषा देवी, वार्ड आयुक्त 9

क्या कहते हैं महापौर

जलजमाव का मामला काफी गंभीर है.यही कारण है कि गुदरी बाजार से बूटी मोड़ का टेंडर की प्रक्रिया पुरी की जा रही है. दो से तीन दिन में टेंडर हो जायेगा. इसके बाद निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.

लक्ष्मी नारायण गुप्ता, महापौर ,नगर निगम छपरा

क्या कहते हैं नगर आयुक्त

शहर के जितने भी जलजमाव वाले क्षेत्र है सबके लिए कार्य योजना तैयार हुयी है. जल्द ही सड़कों का निर्माण होगा. जल निकासी की भी व्यवस्था की जा रही है.

सुनील कुमार पांडे, नगर आयुक्त, नगर निगम छपरा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें