सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की गयी जान

छपरा-हाजीपुर सड़क मार्ग पर दिघवारा थाना क्षेत्र निर्माणाधीन फोरलेन सड़क के आमी आरओबी के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 10:01 PM

दिघवारा. छपरा-हाजीपुर सड़क मार्ग पर दिघवारा थाना क्षेत्र निर्माणाधीन फोरलेन सड़क के आमी आरओबी के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. हादसा मंगलवार की सुबह हुआ. वहीं मृतकों की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी जयकांत साह के पुत्र रवि रंजन कुमार (20) व इसी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर बथानी गांव निवासी सुरेश राय के पुत्र प्रकाश कुमार (21) के रूप में हुई है. दोनों आपस में दोस्त थे.मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवक काले रंग की स्प्लेंडर बाइक से देर रात अपने घर से निकले थे. इसी बीच जब वे दोनों आमी से दिघवारा की तरफ आ रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दोनों युवकों को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गयी. बाद में स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पीएसआइ राजू कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों युवकों की मौत हो गयी थी. पुलिस ने घटनास्थल से दोनों युवकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. घटना में प्रयुक्त बाईक भी क्षतिग्रस्त हो गया है. थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि पुलिस की ओर से परिजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. घटना की सूचना दिघवारा पुलिस द्वारा जब मृतकों के घर दरियापुर व हरिहरपुर बथानी भेजी गयी, तो परिजनों के होश उड़ गये. दोनों युवकों का परिवार सदमे में डूब गया. सूर्य की किरणों के बिखरने से पूर्व ही परिजनों का क्रंदन गूंजने लगा और मृतकों के घर आसपास के लोग जुट गए. ग्रामीण और रिश्तेदार परिजनों को सांत्वना देने में जुटे थे तो हर किसी को यह समझ में नहीं आ रहा था कि देर रात्रि दोनों युवक बाईक से आमी की तरफ क्यों पहुंचे थे. जवान बेटों की मौत से दोनों परिवार सदमे में डूबा था और परिजन कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं थे. वही पंचायत के मुखिया गणेश पंडित, भाजपा नेता कुणाल राय तथा समाज सेवी सुजीत कुमार उर्फ मुन्ना शोक संतप्त परिवार को ढांढस दिलाया. बड़ा भाई ने कहा 11 बजे रात्रि तक घर पर ही था रविरंजन : सड़क दुर्घटना में जिस रविरंजन की मौत हुई, उसके पिता जयकांत साह टेंपू चलाते हैं और दरियापुर प्रखंड मुख्यालय के समीप उनकी एक दुकान भी है. रविरंजन चार भाइयों में सबसे छोटा था और उसकी दोनों बहनों की शादी हो चुकी है. उसकी मौत से पिता जयकांत साह, मां गीता देवी, बड़ा भाई डब्लू साह, मुनचुन साह और कुंदन का रोते रोते बुरा हाल था. बड़ा भाई कुंदन ने बताया कि रात्रि 11 बजे तक रविरंजन घर पर ही था. इसके बाद वह कहीं चला गया. परिजनों को लगा कि वह दरियापुर प्रखंड के समीप के अपने दुकान के पास गया होगा. इसी बीच अहले सुबह दिघवारा पुलिस ने उसके मौत की सूचना भेजी तो परिजन शोक में डूब गए. दूसरे युवक प्रकाश की मौत की खबर भी अहले सुबह परिजनों को पुलिस के माध्यम से मिली. खबर मिलते ही दोनों मृत युवकों के चाहने वालों की भीड़ दिघवारा थाना परिसर में जुट गई थी और लोग दोनों मृत युवकों की किस्मत को कोस रहे थे. एक लेन सड़क के चालू कर देने से हो रही है यात्रियों को परेशानी : इस सड़क मार्ग पर बाकरपुर से हराजी के कल्लू चौक मोड़ तक फोरलेन के एक लेन सड़क पर वाहनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है. ऐसी स्थिति में सड़क की चौड़ाई कम होने के चलते एक ही लेन से दोनों तरफ के वाहनों को गुजरना पड़ता है. ऐसे में दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. आमी मोड़ के समीप जिस जगह पर दुर्घटना हुई उस जगह पर वाहनों का परिचालन भी एक लेन पर होता है. चालकों का कहना था कि एक लेन से वाहनों का परिचालन होने से तेज रफ्तार चलने वाली गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बढ़ जाती है.कैसे हुई मौत, नहीं चल सका किसी को पता आमी आरओबी के समीप दोनों युवक सड़क किनारे पड़े मिले थे. बाइक क्षतिग्रस्त थी. सड़क पर जगह-जगह खून के निशान थे. पुलिस के पहुंचने के पहले दोनों दम तोड़ चुके थे. दोनों युवकों की मौत कैसे हुई और किस तरह घटना घटित हुई इसका कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं था. पुलिस का कहना था कि गश्ती गाड़ी उस जगह से सुबह के तीन बजे गुजरी थी. ऐसे में अंदेशा है कि सुबह के तीन से चार बजे के करीब घटना घटित हुई होगी. घटना के चलते सड़क पर वाहनों का परिचालन बाधित नहीं हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version