शुरू हुई गेहूं की कटाई, धीमी है रफ्तार
दिघवारा: प्रखंड क्षेत्रों में गेहूं की कटाई का काम अब धीरे धीरे शुरू हो गया है. गंगा पार अवस्थित अकिलपुर पंचायत में कटनी की रफ्तार थोड़ी तेज हुई है, मगर अन्य पंचायतों में कटनी की रफ्तार काफी धीमी है. बरुआ, झौवा, हराजी, बस्तीजलाल, मानुपुर, त्रिलोकचक, कुरैया, शीतलपुर आदि पंचायतों में भी कटाई का काम शुरू […]
दिघवारा: प्रखंड क्षेत्रों में गेहूं की कटाई का काम अब धीरे धीरे शुरू हो गया है. गंगा पार अवस्थित अकिलपुर पंचायत में कटनी की रफ्तार थोड़ी तेज हुई है, मगर अन्य पंचायतों में कटनी की रफ्तार काफी धीमी है. बरुआ, झौवा, हराजी, बस्तीजलाल, मानुपुर, त्रिलोकचक, कुरैया, शीतलपुर आदि पंचायतों में भी कटाई का काम शुरू हुआ है, मगर रफ्तार अपेक्षाकृत धीमी है. कटनी का काम शुरू होने से दूसरे राज्यों से घर पहुंचे लोग इस काम में लगकर अपना वक्त गुजार रहे हैं. अहले सुबह से ही मजदूरों को गंगा पार कर गेहूं की कटाई करने जाते देखा जा रहा है. वहीं निर्माणाधीन फोरलेन पर प्रखंड मुख्यालय से लेकर 17 नंबर रेलवे ढाला तक के दोनों छोरों पर लगे गेहूं के खेतों में कटाई का काम शुरू हो गया है. इसके अलावा समीपवर्ती दरियापुर प्रखंड के सज्जनपुर मटिहान पंचायत में भी किसान गेहूं की कटाई में जुट गये हैं. अभी दौनी की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. मजदूरों के अभाव के चलते गेहूं के कटनी का काम प्रभावित हुआ है जिससे किसान काफी चिंतित हैं. किसानों का कहना है कि ट्रेनों के चलने से दूसरे जगहों से भी मजदूर दिघवारा आते थे, मगर अभी ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. किसानों को बड़ी मुश्किल से मजदूर मिल रहे हैं और सभी मजदूरों से सोशल डिस्टेंसेस का पालन कराते हुए गेहूं की कटाई का काम कराना पड़ रहा है, जिसमें थोड़ा वक्त लग रहा है. कई जगहों पर किसानों को ही अपने परिजनों के साथ गेहूं की कटाई में व्यस्त देखा जा रहा है. अभी भी बड़ी संख्या में मजदूर खेतों में काम करने जाने में डर रहे हैं. कुछ ऐसा ही हाल किसानों का भी है जो अभी गेहूं की कटाई पर ध्यान देने की जगह लॉकडाउन के खुलने का इंतजार कर रहे हैं.अधिकांश जगहों पर मशीनों से गेहूं की कटाई होने की जगह मैन्युअल तरीके से इसकी कटाई की जा रही है.