Chhapra News : धूप निकली तो ठंड से मिली राहत, बढ़ी चहल-पहल

Chhapra News : शनिवार को धूप निकलने से लोगों को राहत मिली. कड़ाके की ठंढ और कोहरे की मार से आम जनजीवन विगत कई दिनों से अस्त-व्यस्त हो गया था. शहर का मौसम पूरी तरह लोगों पर मेहरबान रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 9:29 PM

छपरा. शनिवार को धूप निकलने से लोगों को राहत मिली. कड़ाके की ठंढ और कोहरे की मार से आम जनजीवन विगत कई दिनों से अस्त-व्यस्त हो गया था. शहर का मौसम पूरी तरह लोगों पर मेहरबान रहा. सुबह से ही आसमान में धूप खिल जाने से सड़क से लेकर बाजारों तक काफी चहल-पहल देखी गयी.

लोगों ने साफ मौसम का भरपूर फायदा उठाया और काफी दिनों से अधूरे पड़े कामों को पूरा करना ही सबके लिए प्राथमिकता रही. सुबह 8:30 तक आसमान में धूप निकल आया. जिससे लोगों को काफी राहत मिली. वैसे लोग जो सुबह के समय सड़कों या नजदीक के पार्क में टहलने और व्यायाम करने के लिए जाते हैं वह काफी दिनों बाद टहलने निकले. वर्ग एक से आठवीं तक के छात्रों की कक्षाएं स्थगित होने से बच्चे दिनभर घर की छतों पर खेलकूद में व्यस्त दिखे. वहीं ऑफिस जाने वाले लोगों ने भी शनिवार को काफी राहत की सांस ली और तय समय पर अपने-अपने कार्यालय पहुंच गये.

बाजारों में बढ़ी रौनक, सुधरा कारोबार

सुबह से ही मौसम साफ हो गया. जिस कारण अधिकतर दुकानें नौ बजते-बजते खुल गयीं. बाजारों की खोयी हुई रौनक लौट आयी और सड़कों पर भी काफी चहल-पहल बढ़ गयी. फुटपाथ के दुकानों से लेकर बड़े बाजारों में भी ग्राहकों की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली. दिन में अधिकतर समय छपरा के प्रायः सभी चौक-चौराहों पर जाम की समस्या बनी रही.

सर्द हवाएं अभी भी आफत

शनिवार को धूप तो निकली थी. लेकिन सर्द हवाओं से अभी भो लोगों को परेशानी हो रही हों. धूप सेंकने के लिए घर की छतों पर बैठे लोगों को सर्द हवाओं से परेशानी हो रही थी. लोग एहतियात के तौर पर टोपी व मफलर के साथ ही दिन में भी घर से निकल रहे हैं. चिकित्सकों का कहना है कि यही समय सावधानी बरतने का है. धूप निकलने के बाद लोग लापरवाह हो जाते हैं. जिस कारण सीजनल बीमारियां अटैक करती हैं. इस मौसम में खास ध्यान रखना चाहिये. सर्द हवाओं से बचने का प्रयास करना चाहिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version