Siwan News : सिसवन में पत्नी ने तीन बच्चों की मां से करायी पति की शादी
Siwan News : सिसवन में एक पत्नी अपने पति की दूसरी शादी करा दी. उसने ऐसा इसलिए किया ताकि उसका वंश बढ़ सके. दूसरी पत्नी पहले से ही तीन बच्चों की मां है. पहली पत्नी अपने पति को दूल्हा बनाकर डांस करते हुए बरात में गयी और अपनी सौतन को साथ लेकर वापस घर लौट आयी. यह मामला यहां चर्चा का विषय बना हुआ है.
सिसवन. प्रखंड क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है. एक पत्नी ने अपने पति की दूसरी शादी करवायी है. इतना ही नहीं वो पति की बरात नाचती-गाती गयी और अपनी सौतन को विदा करा घर ले आयी. यह शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस घटना ने लोगों को जितना हैरान किया है, उससे कहीं ज्यादा चौंकाने वाली इसके पीछे की वजह है. बताया गया कि स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी के 20 साल बाद भी दंपती को कोई संतान नहीं हुई थी. उसके बावजूद दंपती खुशीपूर्वक अपना जीवन यापन कर रहे थे. दंपती ने यह सोच रखा था कि संतान नहीं होने पर अपनी सारी जायदाद पट्टीदार को दे देंगे, लेकिन अचानक दंपती के पट्टीदार उसके साथ झगड़ा झंझट करने लगे. फिर पति की संतान की इच्छा को देखते हुए महिला ने अपने पति को दूसरी शादी के लिए सहमति दे दी. बताया गया कि दूसरी पत्नी से तीन बच्चे भी हैं, जो अब दूसरे पापा के साथ रहेंगे. इस मामले में पहली पत्नी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि हमने अपने पति की शादी तीन बच्चे वाली महिला से करवा दी है, ताकि वंश आगे बढ़े. आगे चलकर हम दोनों सौतन बहन की तरह एक ही घर में रहेंगे. वहीं, पति का कहना है कि आगे चलकर दोनों पत्नियों को बराबर प्रेम देंगे. दोनों एक साथ बहन की तरह एक ही घर में रहेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है