Loading election data...

छपरा में पति के सामने पत्नी ने सरयू में लगायी छलांग, आंखों के सामने डूब गयी जीवन संगिनी

Bihar News: जयप्रभा सेतु से पति के सामने पत्नी ने सरयू नदी में छलांग लगा दी. आंखों के सामने घटी घटना के बाद बदहवास पति के आंखों के सामने डूब गयी. पति ने मछुआरों के सहारे पत्नी को बचाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2022 3:12 PM
an image

सारण में यूपी बिहार को जोड़ने वाले अति महत्वपूर्ण जयप्रभा सेतु से पति के सामने पत्नी ने एक सौ फुट नीचे सरयू नदी में छलांग लगा दी. आंखों के सामने घटी घटना के बाद बदहवास पति ने भाग कर मछुआरों के सहारे पत्नी को बचाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. सरयू में डूबी महिला रिविलगज थाना क्षेत्र के आलेख टोला निवासी स्वर्णकार सतीश प्रसाद की पत्नी सुनीता देवी 25 वर्ष बतायी जाती है.

आखों के सामने डूब गयी पत्नी

सतीश प्रसाद ने बताया कि मानसिक रूप से बीमार अपनी पत्नी को बाइक पर बिठाकर इलाज के लिए छपरा लेकर जा रहा था. इसी बीच जयप्रभा सेतु के बीचो-बीच उसने उल्टी करने की इच्छा जतायी और सेतु के रेलिंग के सहारे खड़ी होकर उल्टी करने के बजाय अचानक एक सौ फुट नीचे नदी में उलट गयी. अजीबोगरीब वाकया देख लाचार पति शोर मचाने लगा. शोर सुनकर मछुआरों ने डूब रही महिला को नाव के सहारे बचाने का भरपूर प्रयास किया. हालांकि उसे बचाया नही जा सका.

महिला की खोजबीन जारी

सूचना पाकर मांझी तथा बैरिया थाना पुलिस पहुंची तथा हर हाल में ढूंढ निकालने का परिजनों को आश्वासन दिया. नाव के सहारे खोजबीन की जा रही है. डूबी महिला को दो पुत्र व एक पुत्री हैं. जय प्रभा सेतु पुल से कई महिला तथा पुरुष कूद कर आत्महत्या कर चुके हैं. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. महिला का शव नहीं मिल पाया है. पुलिस की मौजूदगी में शव की खोजबीन की जा रही है.

Exit mobile version