18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी की चाकू गोदकर की हत्या, फिर शव को झोंपड़ी में छुपाया

नगर थाना क्षेत्र के बिचला तेलपा में पति ने पत्नी को मौत के घाट उताराबेटी ने कहा, शराब के नशे में पापा हमेशा करते थे मारपीटहत्या के बाद आरोपित पति फरार, जांच में जुटी पुलिस

छपरा.

नगर थाना क्षेत्र के बिचला तेलपा मुहल्ले में शराबी पति ने पत्नी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी. मृतका नगर थाना क्षेत्र के बिचला तेलपा निवासी गणेश महतो की पत्नी शारदा देवी बतायी जाती है. मृतका की पुत्री ने बताया कि पापा मेरी मां के साथ आये दिन शराब पीकर मारपीट करते थे. दोनों के बीच हमेशा झगड़ा होता था. गुरुवार की शाम भी पापा शराब के नशे में आये और मेरी मां को मारने पीटने लगे. इसके बाद कुछ देर के लिए घर से बाहर बथानी के झोंपडी में मां को बुलाकर ले गये. झोंपडी की आड़ में ले जाकर चाकू से गोदकर हत्या कर शव को गोईंठा में छुपा दिया. पुत्री ने बताया कि काफी देर होने के बाद जब रात में झोंपडी में पहुंची तो वहां पर गोईंठा के बीच में मां को खून से लतपथ देखा. जिसके बाद वह चिल्लाने लगी. जिसके बाद हो हल्ला सुनकर स्थानीय लोग समेत मृतका के मायके वाले भी पहुंचे. जहां महिला को सदर अस्पताल लेकर आये. जहां सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच में जुट गयी है.

आरोपित पति फरार, राजमिस्त्री का करता था काम : मृतका का मायके मढ़ौरा के चांदा गांव बताया जाता है. आरोपित पति घटना को अंजाम देने के बाद से ही फरार है. वह राज मिस्त्री का काम करता है और प्रतिदिन शराब के नशे में अपनी पत्नी तथा मां-बाप से भी विवाद विवाद करते रहता है. पुलिस ने बताया की दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. विदित हो कि कुछ दिन पूर्व जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र में भी एक सनकी पति ने अपनी दो बेटियों और पत्नी की खुरपी से मारकर हत्या कर दी थी और खुद को भी घायल कर लिया था. बाद में आरोपित पति की भी इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. जिले में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें