13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : दुर्गा पूजा में नगर निगम दो शिफ्टों में करायेगा शहर में बने पंडालों की सफाई

Chhapra News : दुर्गापूजा को देखते हुए महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता व नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय ने मास्टर प्लान को तैयार कर दिया है.

छपरा. दुर्गापूजा को देखते हुए महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता व नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय ने मास्टर प्लान को तैयार कर दिया है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि जो सड़क अभी जलमग्न है या फिर हल्की बारिश या नल जल के कारण डूब जाती है उनका क्या होगा? यह सवाल शहर की आम जनता पूछ रही है. नगर निगम ने जो मास्टर प्लान तैयार किया है उसके अनुसार सभी वार्डो के मां दुर्गा पंडाल में साफ सफाई दोनों समय कराने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा सभी मुख्य सड़कों पर चूना छिड़काव, डीडीटी एंटी लारवा ,फॉगिंग आदि करने का भी आदेश दिया गया है.

पूजा पंडाल की सफाई के लिए यह हुई तैयारी

तय प्लान के अनुसार वार्ड 01 से 22 व वार्ड 23 से 45 वार्ड तक दुर्गा पूजा में विशेष सफाई टीम की तैनात रहेगी. यह टीम सुबह और शाम सफाई अभियान चलायेगी. सुबह में छह बजे से सफाई प्रत्येक पंडाल मे करायी जाएगी व शाम भीड़ को देखते हुई रात्रि में सफाई कराई जाएगी, ताकि किसी श्रद्धालू को किसी प्रकार दिक्कत नहीं हो. लेकिन पूजा पंडाल आयोजकों का कहना है कि मुख्य सड़कों पर का जल जमाव पहले हटाया जाए. रातों-रात जीन नालों की सफाई नहीं हुई है उनकी सफाई करा कर उसी समय कचड़ा उठा ली जाये.

दुकानदारों को लगाना होगा डस्टबिन

शहर मे दुर्गा पंडाल के पास जो भी दुकान लगाएंगे वो स्वयं का डस्टबिन रखेंगे ताकि शहर साफ रहे . सभी वेंडर्स जो दुकान लगाना चाहते है उनका भी रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. जिसके लिए नगर प्रबंधक अरविन्द कुमार को जिम्मेवारी दी गयी है. दुकानदार चाहे तो नगर निगम कार्यालय मे आकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है, यह निःशुल्क हैं .इसके लिए कोई भी शुल्क देने की जरुरत नहीं होंगी. इस तरह की प्रक्रिया अपनाने का कारण यह है कि सभी लोगों की सुरक्षा होंगी कोई भी गलत होने पर उसका डिटेल्स मिल सकेगा.

सफाई के लिए अतिरिक्त मानव बल की तैनाती

सभी दुर्गा पंडाल कि सफाई दोनों समय सफाई कराने के लिए अतिरिक्त मानववल तैनात की जाएगी .नीचे वाले रोड की सफाई नहीं हो रही है, इस पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. सभी अधिकारियों और सफाई कर्मियों की छुट्टी दशहरा तक रद्द कर दी गयी है. प्रोसेशन रूट पर विशेष ध्यान : सभी प्रोसेशन रूट पर विशेष साफ सफाई हो इसके लिए सफाई एजेंसी को विशेष रूप से कहा गया है. मच्छरो के प्रकोप एवं डेंगू के प्रकोप को देखते हुए सभी वार्डो मे फॉगिंग एवं एंटीलार्वा का छिड़काव किया जा रहा है, जिसके लिए सभी सफाई निरीक्षक को सूची वाइज मशीन उपलब्ध करा दिया गया है नगर निगम के नजर में यह है मुख्य रूट – भिखारी ठाकुर चौक से गांधी चौक

– कटहरी बाग से साहिबगंज थाना चौक

– गांधी चौक से मौना चौक, साधा ढाला, कचहरी स्टेशन होते हुए नगर पालिका चौक

– सोनार पट्टी बुटनबाड़ी से पंकज सिनेमा रोड

– रामराज चौक से पेट्रोल पंप तक

– मलखाना चौक से अंदर बहुरिया कोठी , कटरा- से गुदरी, श्याम चौक होते हुए मेन रोड

24 घंटे साफ-सफाई व्यवस्था चालू रखने का आदेश

दुर्गा पूजा के दौरान सभी अधिकारियों और कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. 24 घंटे साफ-सफाई व्यवस्था चालू रखने का आदेश दिया गया है. जहां जलजमाव है, वहां मशीन से पानी निकालने का आदेश दिया गया है. किसी भी प्रकार की शिकायत लोग सीधे तौर पर कह सकते हैं.

लक्ष्मी नारायण गुप्ता, महापौर, नगर निगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें