Saran News : शहर में अब बिना स्लैब एक भी नाला नहीं दिखेगा

Saran News : नगर निगम क्षेत्र में अब एक भी नाला बिना स्लैब का नहीं दिखेगा. यानी सभी पर ढक्कन लगाये जायेंगे. उन्हें एक सुंदर रूप देते हुए फुटपाथ में परिवर्तित किया जायेगा. महापौर और उपमहापाैर ने इसे लेकर एक बड़ा निर्णय लिया है. इतना ही नहीं कई और योजनाओं को लेकर भी मैराथन मंथन हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 10:05 PM

छपरा. नगर निगम क्षेत्र में अब एक भी नाला बिना स्लैब का नहीं दिखेगा. यानी सभी पर ढक्कन लगाये जायेंगे. उन्हें एक सुंदर रूप देते हुए फुटपाथ में परिवर्तित किया जायेगा. महापौर और उपमहापाैर ने इसे लेकर एक बड़ा निर्णय लिया है. इतना ही नहीं कई और योजनाओं को लेकर भी मैराथन मंथन हुआ है. नगर निगम में कार्यपालक अभियंता नहीं रहने को लेकर प्रभात खबर ने समाचार प्रकाशित किया था जिसका असर दिख रहा है. महापौर ने नगर विकास विभाग को पत्र लिखकर जल्द-से-जल्द कार्यपालक अभियंता की नियुक्ति करने की मांग की है. उन्होंने नगर निगम के कार्यपालक अभियंता की नियुक्ति के लिए विभाग से पत्राचार शुरू हो जाने की बात कही. जिलाधिकारी के माध्यम से भी पत्र के माध्यम से पत्राचार किया जायेगा.

नाला निर्माण और स्लैब व्यवस्था को लेकर भी मंथन

महापौर एवं उपमहापौर की अनुशंसा पर अब शहर में नाला निर्माण और उसके ढक्कन निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी. नाला निर्माण एवं स्लैब निर्माण के लिए महापौर द्वारा 2.5 करोड़ एवं उपमहापौर द्वारा 1.5 करोड़ की अनुशंसा पर वार्षिक स्वीकृति के लिए सहमति व्यक्त की गयी. रेडियम साइन बोर्ड लगाने के लिए शहर के मुख्य प्रवेश द्वार का नामकरण पर चर्चा हुई. वार्डों का होगा सौंदर्यीकरण : सभी 45 वार्डों के सौंदर्यीकरण के लिए भी योजना बनायी जा रही है. सभी वार्डों, सरकारी विभागों, न्यायालयों के साइन बोर्ड लगाने और जनता की सुविधा के मद्देनजर शहर के जनप्रतिनिधि के कार्यालयों एवं आवास को चिह्नित कर लगभग पांच सौ साइन बोर्ड लगाने की स्वीकृति पर सभी सदस्यों द्वारा सहमति व्यक्त की गयी. नगर निगम परिसर को दानवीर राय रघुनाथ प्रसाद जी का स्मारक और साह बनवारी लाल सरोवर को बनवारी लाल सरोवर के नाम से स्मारक रूप देने के लिए सहमति व्यक्त की गयी.

इन योजनाओं पर भी खर्च होगी राशि

नगर निगम ने कई अन्य योजनाओं पर भी काम शुरू कर दिया है. मुख्य रूप से नगर निगम परिसर में वार्ड पार्षद, कर्मचारी, उपमहापौर, महापौर एवं जनता के लिए शौचालय, वाटर एटीएम लगाने पर सहमति व्यक्त की गयी. हथुआ मार्किट में सफाई और नाले की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का आदेश दिया गया है. साढ़ा ओवरब्रिज से थाना चौक तक सौंदर्यीकरण और छपरा जंक्शन गेट से भगवान बाजार चौक तक लाइट एवं पौधारोपण का कार्य जल्द शुरू किया जायेगा. नगर निगम कार्यालय को डिजिटल संचालन के लिए इ-ऑफिस का कार्य कराने के लिए अनुभवी एजेंसी का चयन होगा.

क्या कहते हैं नगर आयुक्त

नगर क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए और सौंदर्यीकरण के लिए महापौर के आदेश पर कई नयी योजनाओं का चयन किया गया है जिस पर काम चल रहा है. जल्द ही या धरातल पर दिखेगा.

सुनील कुमार पांडे, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version