Loading election data...

पारिवारिक कलह से आजिज होकर महिला ने फांसी लगाकर दी जान

5 मई, 2018 को उठी थी डोली, 5 मई, 2024 को ससुराल से निकली अर्थी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 10:27 PM

पानापुर. थाना क्षेत्र के भोरहा गांव में शनिवार की रात पारिवारिक कलह से तंग आकर एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी. मृत महिला बिजेंद्र ठाकुर की पत्नी गुड़िया देवी बतायी जाती है. वहीं मृतका के मायके वालों ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए गला दबाकर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. मिली जानकारी के अनुसार पारिवारिक विवाद के बाद महिला ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था. घरवाले समझे कि वह सोने चली गयी है. रविवार की सुबह काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिवारजनों को शक हुआ. घरवालों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो पंखे से लटकते गुड़िया के शव को देख तो उनकी आंखें फटी रही गयी. महिला द्वारा आत्महत्या किये जाने की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को कब्जे में किया. इस बीच सूचना पाकर मृतका के मायकेवाले भी भोरहा गांव पहुंचे एवं गुड़िया के शव को देख दहाड़ मारकर रोने लगे. घटना से आक्रोशित मायकेवालों ने जमकर तोड़फोड़ की जिन्हें पुलिस ने समझा बुझाकर शांत कराया एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजवाया. वहीं मृतका के चाचा पूर्वी चंपारण के केसरिया थानांतर्गत खिजिरपुरा गांव निवासी बीरेन्द्र ठाकुर ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया है जिसमे दहेज में बोलेरो गाड़ी के लिए ससुरालवालों द्वारा हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. पुलिस को दिए आवेदन में उसने कहा है कि मेरी भतीजी की शादी 5 मई 2018 को हुई थी. विगत तीन से उसे बोलेरो के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. इस मामले में उसने मृतका के पति बिजेंद्र ठाकुर, ससुर योगेंद्र ठाकुर, सास सलेरी देवी एवं वकील ठाकुर को आरोपित किया है. वहीं मृतका के पति ने भी थाने में आवेदन दिया है जिसमें आत्महत्या किये जाने की बात कही गयी है. यह भी अजब संयोग है कि 5 मई को गुड़िया की डोली उठी थी और आज 5 मई को उसकी अर्थी निकलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version