Loading election data...

Chhapra News : सड़क दुर्घटना में महिला की मौत

Chhapra News : पति के साथ बाइक से जा रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना शनिवार की दोपहर चेतन छपरा नदौवा पथ पर नदौवा सामुदायिक भवन के समीप की बतायी जाती है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 10:25 PM

बनियापुर. पति के साथ बाइक से जा रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना शनिवार की दोपहर चेतन छपरा नदौवा पथ पर नदौवा सामुदायिक भवन के समीप की बतायी जाती है. मृतका बनियापुर थाना क्षेत्र के बेदौली निवासी बीरेंद्र महतो की पत्नी ललिता देवी (37 वर्षीय) है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त महिला बाइक पर सवार हो कर अपने पति के साथ चेतन छपरा की तरफ जा रही थी. तभी एक अज्ञात बोलेरो द्वारा टक्कर मार दी. इस दौरान बाइक से गिरने की वजह से महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इस बीच बोलेरो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. महिला के चीखने-चिल्लाने पर घटना स्थल पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए. पूर्व मुखिया रवींद्र कुमार राम, बीडीसी सदस्य ब्रजनंदन प्रसाद आदि लोगों के सहयोग से आनन-फानन में घायल महिला को इलाज के लिये लेकर रेफरल अस्पताल बनियापुर पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही मृतका के परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. मृतका को दो छोटे-छोटे पुत्र और एक पुत्री है. जिनके सर से मां का साया उठ जाने से स्थानीय लोग भी काफी मर्माहत है.

यदुनंदन कॉलेज के पीछे मिला युवक का शव, पहचान नहीं

दिघवारा. छपरा हाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर दरियापुर थाना क्षेत्र के यदुनंदन कॉलेज के पीछे शनिवार को दरियापुर पुलिस ने एक युवक का क्षत-विक्षत में शव बरामद किया है. उक्त शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस को आशंका है कि लंबे समय से यह शव वहां पड़ा हुआ था. बाढ़ के पानी में शव के कहीं से बहकर आने का अंदेशा है. इससे पूर्व शनिवार को खेत गए कुछ लोगों की नजर कंकाल रूपी शव पर पड़ी थी जिसके बाद दरियापुर पुलिस को इसकी सूचना दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version