Chhapra News : पोखरेड़ा में विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

Chhapra News : थाना क्षेत्र के पोखरेड़ा गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार मृतका उक्त गांव निवासी जय प्रकाश महतो की 25 वर्षीय पत्नी रूबी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 9:06 PM

तरैया

. थाना क्षेत्र के पोखरेड़ा गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार मृतका उक्त गांव निवासी जय प्रकाश महतो की 25 वर्षीय पत्नी रूबी है. रूबी की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ वर्ष 2017 में जय प्रकाश महतो के साथ हुई थी. मृतका रूबी को दो पुत्र है. एक पांच वर्ष का रितिक व दूसरा डेढ़ वर्ष का रॉकी है. मृतका का मैके तरैया थाना क्षेत्र के भलुआ शंकरडीह है. घटना की सूचना पाकर मृतका के भाई विजय महतो बहन के ससुराल पोखरेड़ा पहुंचा तो उल्टे ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिये. घायल विजय का प्राथमिक उपचार तरैया रेफरल अस्पताल में हुआ. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीरावस्था में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की सुचना पाकर तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. तबतक परिवार के सभी सदस्य मृतका के दोनों पुत्रों को लेकर तथा शव को छोड़कर घर से फरार हो गये . थानाध्यक्ष श्री सिंह ने मृतका के शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गये है. थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी कि हत्या या आत्महत्या का मामला है.वहीं मृतका की मां तेतरी देवी ने बिलाप करते हुए बोल रही थी कि खेत बेंच कर बेटी की शादी की थी. उसके बाद भी दमाद व अन्य सदस्य दहेज के लिए हमेशा मेरी बेटी को प्रताड़ित करते थे.दहेज को लेकर कई बार पंचायत भी हुआ था

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version