छपरा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फकुली गांव में एक जनवरी की रात एक महिला की संदेहास्पद मौत हो गयी. सुबह उसे मृत पाकर ससुराल वालों ने इस घटना की सूचना उसके मायके वालों को व मुफस्सिल थाना पुलिस को दी. मृत महिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फकुली गांव निवासी नीरज सिंह उर्फ गोलू सिंह की 30 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी बतायी गयी है. जिसे दो छोटे पुत्र हैं. इस मामले में मृत महिला के पिता जलालपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी शशि भूषण सिंह ने बताया कि वह बाहर रहकर काम करते हैं. सूचना के बाद वे छपरा पहुंचे तो उन्होंने पाया कि उनकी बेटी के शरीर पर काले-काले जख्म के निशान है. जिससे उन्हें अंदेशा है कि उसके पुत्री की मारपीट कर हत्या की गयी है. वहीं सूचना के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है. इस मामले में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि मृत महिला के मायके वालों के द्वारा मारपीट की हत्या किये जाने की बात बतायी जा रही है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही उसके मृत्यु के कारणों की जानकारी हो सकेगी. बयान दर्ज कर जांच की जा रही है.
पति लुधियाना में करता है प्राइवेट नौकरी
बताते चले कि मुन्नी देवी की शादी वर्ष 2016 में नीरज के साथ हुई थी. शादी के बाद उन्हें दो पुत्र हुआ, जिसमें एक की उम्र आठ वर्ष और दूसरे की उम्र 5-6 वर्ष बतायी जा रही है. कुछ वर्ष बाद नीरज कमाने के लिए लुधियाना चला गया और फिलहाल वह लुधियाना में ही है. जबकि घर पर उसके बूढ़े माता-पिता ही है. इस विषय पर उसके बूढ़े पिता विजय सिंह ने बताया कि बीती रात्रि वह लोग खाना खाने के बाद सो गये. सुबह में जब जगह दोनों के द्वारा अपनी. सुबह उनकी पत्नी शारदा देवी ने बहू मुन्नी देवी को उठाने का प्रयास किया गया तो पाया गया कि वह मृत पड़ी हुई है. वहीं इस घटना के बाद उसके साथ सो रहे हैं दोनों बच्चे रोने लगे. तब उनके द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस और उसके मायके वालों को दी गयी थी. उनको नहीं पता कि मुन्नी देवी की मौत कैसे हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है