Chhapra News : आत्महत्या की नीयत से कुंए में कूदी महिला, आठ दिन बाद जिंदा निकली
Chhapra News : महम्मदपुर गांव निवासी अमरनाथ मिश्रा की 50 वर्षीया पत्नी मीरा देवी पारिवारिक कलह से तंग होकर एक सप्ताह पूर्व गायब हो गयी थी. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नही चल पाया. महिला को मृत समझ उसका पति भी घर छोड़ कर फरार हो गया. इस बीच शुक्रवार की दोपहर गांव के बधार स्थित कुंए के समीप कुछ बच्चे खेलने गये तो कुंए से महिला के कराहने की आवाज सुन डरकर भागने लगे एवं अपने घर पहुंच इस बात की जानकारी अपने घरवालों को दी.
पानापुर.
महम्मदपुर गांव से एक ऐसी हैरत भरी घटना सामने आयी है जिसे सुनकर सभी हतप्रभ है. पारिवारिक कलह से ऊबकर मौत को गले लगाने को उद्यत महिला को मौत भी छूकर निकल गयी. आश्चर्य तो इस बात का है कि आत्महत्या के उद्देश्य से महिला जिस कुंए में कूदी थी उसमें कई विषैले सांप भी मौजूद थे, लेकिन वे भी महिला का बाल भी बांका नही कर पाए. बताया जाता है कि महम्मदपुर गांव निवासी अमरनाथ मिश्रा की 50 वर्षीया पत्नी मीरा देवी पारिवारिक कलह से तंग होकर एक सप्ताह पूर्व गायब हो गयी थी. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नही चल पाया. महिला को मृत समझ उसका पति भी घर छोड़ कर फरार हो गया. इस बीच शुक्रवार की दोपहर गांव के बधार स्थित कुंए के समीप कुछ बच्चे खेलने गये तो कुंए से महिला के कराहने की आवाज सुन डरकर भागने लगे एवं अपने घर पहुंच इस बात की जानकारी अपने घरवालों को दी. बच्चों की बात सुन मुखिया जलेश्वर मांझी, पूर्वमुखिया अनिल कुमार, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार कुशवाहा के साथ ग्रामीण उक्त कुंए के पास पहुंचे तो एक सप्ताह पूर्व गायब महिला को देख सन्न रह गये. ग्रामीणों के सहयोग से महिला को बाहर निकाला गया. सात दिनों से गायब महिला के कुंए से जिंदा निकलने पर उक्त महिला को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. एक सप्ताह से भूखी प्यासी महिला काफी कमजोर हो गयी थी. जिसका इलाज स्थानीय चिकित्सक द्वारा किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि जिस कुएं में महिला कूदी थी उसमें पानी कम था जिस कारण वह कीचड़ में फंस गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है