Chhapra News : ट्रक से कुचलकर महिला की गयी जान, पति और साथ बाइक पर बैठा पोता जख्मी
Chhapra News : मायके से घर लौट रही बाइक सवार एक महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गयी. जबकि हादसे में पति और पोता मामूली रूप से जख्मी हो गये.
दाउदपुर(मांझी) मायके से घर लौट रही बाइक सवार एक महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गयी. जबकि हादसे में पति और पोता मामूली रूप से जख्मी हो गये. जिनका दाउदपुर में प्राथमिक उपचार कराया गया. हादसा दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरा-सिवान मुख्य मार्ग के एनएच 531 पर साधपुर छतर गांव के समीप का है. मृतक महिला जनता बाजार थाना क्षेत्र के पेटढियां गांव के अनिल कुमार सिंह की 45 वर्षीय पत्नी सबिता देवी बतायी जाती है. घटना में मौत की सूचना मिलते हीं परिजनों में कोहराम मच गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला सबिता देवी अपने पति अनिल सिंह व पोता संकेत कुमार के साथ अपने मायके मांझी थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव से बाइक से वापस अपने गांव जनता बाजार थाना क्षेत्र के पेटढियां लौट रही थी. इसी बीच छपरा-सीवान मुख्य मार्ग के साधपुर छत्तर चौक के पास तेज गति से छपरा की तरफ से आ रही एक बालू लदे ट्रक ने पीछे से रौंद दिया. जिससे सबिता देवी की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी. जबकि हादसे में उनके पति अनिल कुमार सिंह एवं पोता सुरक्षित हैं. उन्हें हल्की चोटें आयी है. घटना के बाद मौके पर पहुंची दाउदपुर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. समाचार प्रेषण तक शव को पोस्टमार्टम में भेजे जाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही थी. पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक व ट्रक को कब्जे में ले लिया है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वाहन चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है. वही दुर्घटना के बाद गुस्साये लोगों ने कुछ देर के लिए आवागमन को बाधित कर दिया. फिर बाद में स्थानीय थाना पुलिस ने किसी तरह से समझा बुझाकर आवागमन की चालू कराया. लेजुआर मुखिया पति ध्रुवदेव गुप्ता व दाउदपुर मुखिया अभिषेक सिंह ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. वहीं लोगों का कहना है कि उक्त स्थल पर आए दिन दुर्घटना होती रहती है. इस तरह के हादसा की पुनरावृति नहीं हो इसके लिए तत्काल उक्त स्थान पर ब्रेकर व गोलंबर बनवाने की मांग की है. उधर सबिता की आसमयिक मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है