पानापुर. थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव से गायब महिला के गंडक नदी में डूब जाने की आशंका है. बताया जाता है महम्मदपुर गांव निवासी गौरी मांझी की 65 वर्षीया पत्नी रामावती देवी मंगलवार की दोपहर गायब हो गयी थी. परिजनों द्वारा देर शाम तक उनकी खोजबीन की गयी, लेकिन पता नहीं चला. इस बीच महम्मदपुर बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरब दिशा में स्थित गंडक नदी की तरफ जाते देखा गया. बुधवार की सुबह सारंगपुर डाकबंगला घाट पर गायब महिला का चश्मा एवं चप्पल देखकर परिजनों में हड़कंप मच गया. महिला द्वारा गंडक नदी में डूबकर जान देने की खबर सुन आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना पाकर स्थानीय पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच शव की तलाश में जुट गयी है. ग्रामीणों के अनुसार पारिवारिक कलह से आजिज होकर महिला ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली है. परिजनों का कहना था कि महिला का पिछले कुछ दिनों से मानसिक संतुलन ठीक नहीं था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है