जलालपुर. थाना क्षेत्र के नवादा गांव में तीस वर्षीय महिला की गला रेत कर निर्मम हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना शनिवार की रात की बतायी गयी है. मृतका नवादा गांव के मुन्ना कुमार महतो की पत्नी प्रियंका देवी बतायी गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसर महिला शनिवार की शाम घर के बगल में हो रहे एक शादी समारोह में मंगल गीत गाने के लिए गयी थी. देर रात तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई. बाद में पता चला कि वह मंगल गीत गाने के बाद काफी देर पहले ही घर के लिए निकल गयी है. इसके बाद परिजनों ने आस-पास के घरों तथा पड़ोस के गांवों में पता लगाया. लेकिन महिला की कोई जानकारी नहीं मिली. रात में करीब दो बजे खोजबीन के दौरान महिला का शव पास के नहर के समीप मिला. परिजनों ने नजदीक जाकर देखा तो गला रेतकर महिला को फेंक दिया गया था. जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों द्वारा पुलिस को सुचित किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना स्थल पर पुलिस ने छानबीन भी की है. हालांकि समाचार प्रेषण तक महिला के पति द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. गांव की महिला का शव मिलने के बाद लोग काफी डरे सहमे है. पुलिस भी अभी कुछ बताने से इंकार कर रही है.
महिला की गला रेतकर हत्या, नहर के पास मिला शव
शनिवार की शाम घर के बगल में शादी समारोह में गीत गाने गयी थी महिला, रात में करीब दो बजे खोजबीन के दौरान महिला का शव पास के नहर के समीप मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement