आंगनबाड़ी सेविकाओं को दी गयी पीएम मातृत्व वंदना व सीएम कन्या उत्थान योजना की जानकार

कृषि विभाग द्वारा किसानों कोको खरीफ फसल लगाने के लिए प्रखंड स्तरीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें परंपरागत व नयी ई तकनीकि आधारित खेती करने की सलाह दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 9:34 PM
an image

तरैया. प्रखंड के नेवारी गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र कोड संख्या- 78 पर पर्यवेक्षिका माला कुमारी की अध्यक्षता में सेक्टर मीटिंग किया गया. पर्यवेक्षिका के द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना व मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की विस्तृत जानकारी आंगनबाड़ी सेविकाओं को दी गयी तथा सेविकाओं से अधिक से अधिक लाभार्थियों को आच्छादित करने का निर्देश दिया गया. महिला पर्यवेक्षिका ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एक जन कल्याणकारी योजना है. इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को सरकार के द्वारा पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. उक्त राशि तीन किस्तों में गर्भवती महिला के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है. जिसकी पहली किस्त के रूप में एक हजार रुपये गर्भावस्था के पंजीकरण के समय, दूसरी किस्त दो हजार रुपये, यदि लाभार्थी छह महीने की गर्भावस्था के बाद कम से कम एक प्रसवपूर्व जांच कर लेते है. तीसरी किस्त दो हजार रुपये जब बच्चे का जन्म पंजीकृत हो जाता है और बच्चे को बीसीजी,ओपीवी,डीपीटी व हेपेटाइटिस-B समेत अन्य पहले टीके का चक्र शुरू होता है. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की लाभ एक परिवार की अधिकतम दो बेटियां उठा सकती है. इस योजना के अंतर्गत सेनेटरी नैपकिन खरीदने के लिए तथा स्कूल – कॉलेज की यूनिफॉर्म खरीदने के लिए भी सरकार द्वारा धनराशि दी जाती है.बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही यह एक महत्वपूर्ण योजना है. महिला पर्यवेक्षिका ने सभी सेविकाओं को निर्देश दिया कि अपने – अपने पोषक क्षेत्र में अभियान चलाकर अधिक से अधिक लाभर्थियों को आच्छादित करें. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका माला कुमारी सेविका सावित्री देवी, अनिता देवी, संगीता कुमारी, प्रणीता देवी, सुमन कुमारी, गीता पाठक, सीमा कुमारी, चंदा देवी, रितु कुमारी, पूनम देवी, सबिता देवी, सुभद्रा देवी, रीना कुमारी, गुड्डी देवी, मालती देवी, तमन्ना खातून समेत दर्जनों सेविका उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version