वोट देने में महिलाएं रहीं पुरुष मतदाताओं पर भारी

56.73 फीसदी हुआ मतदान, पुरुषों से 6.63 फीसदी ज्यादा महिलाओं ने डाला वोट, कुल 179510 वोट में 10 लाख 18 हजार 366 वोट डाले गये.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 4:44 PM

छपरा (सदर). सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के प्रतिशत की जिला प्रशासन द्वारा जारी अंतिम सूची के अनुसार 56.73 फीसदी मतदान हुआ. मतदान में महिलाओं की भागीदारी पुरूषों से 6.63 फीसदी ज्यादा रही है. पुरूषों में जहां 53.59 फीसदी मतदान किया. वहीं महिलाओं ने 60.2 फीसदी मतदान किया. जबकि अदर मतदाताओं ने 11.11 फीसदी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के माध्यम से जारी सूचना के अनुसार सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1795010 में मतदाताओं में 9 लाख 40 हजार 771 पुरूष तथा 8 लाख 54 हजार 230 महिला वोटर थी. जबकि 9 अन्य मतदाता थे. परंतु, मतदान कुल 10 लाख 18 हजार 366 मतदाताओं ने ही किया. इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 504151 तथा महिला मतदान करने वाले वोटरों की संख्या 5 लाख 14 हजार 214 है. जबकि अदर 9 मतदाताओं में महज एक ने मतदान किया. इस प्रकार मतदान में महिलाओं ने पुरूषों से ज्यादा उत्सुकता दिखायी. मतदान में पुरूष की भागीदारी कम होने को लेकर आम लोगों को यह भी कहना था कि पुरूष मतदाता रोजी रोटी के तलास में घर से बाहर रहने के कारण या अपने विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी कार्यों में व्यस्त रहने के कारण मतदान नहीं कर पाये. जबकि महिलाओं के द्वारा मतदान को पर्व मानकर जबरदस्त वोटिंग किया गया. मढ़ौरा विधान सभा क्षेत्र में कुल एक लाख 61 हजार 806, छपरा में एक लाख 73 हजार 494, गड़खा में एक लाख 87 हजार 207, अमनौर में एक लाख 53 हजार 18, परसा में एक लाख 61 हजार 970, सोनपुर में एक लाख 80 हजार 871 वोट पुरूष व महिला मतदाताओं ने डाले.

गत वर्ष लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनाव से एक से डेढ़ फीसदी ज्यादा पड़े वोट

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर के द्वारा सारण के सभी छह विधानसभा क्षेत्र के मतदान के बाद मंगायी गयी अंतिम जानकारी के बाद सारण जिले में मतदान 56.73 फीसदी छह विधानसभा क्षेत्रों में हुआ. जबकि गत लोकसभा चुनाव 2019 में 55.09 फीसदी तो, विधानसभा चुनाव 2020 में 54.65 फीसदी मतदान हुआ था. ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन के प्रयास के बाद गत लोक सभा चुनाव व विधानसभा चुनाव 2019 तथा 2020 के लोकसभा व विधानसभा चुनाव के वनिस्पत एक से डेढ़ फीसदी मतदान बढ़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version