छपरा के ग्रामीण क्षेत्र में भी स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू
छपरा के ग्रामीण क्षेत्र में भी अब स्मार्ट मीटर लगाने के काम का शुभारंभ अदानी ग्रुप के द्वारा छपरा सदर प्रशाखा में सांढ़ा खेमाजी टोला से हुआ.
छपरा के ग्रामीण क्षेत्र में भी अब स्मार्ट मीटर लगाने के काम का शुभारंभ अदानी ग्रुप के द्वारा छपरा सदर प्रशाखा में सांढ़ा खेमाजी टोला से हुआ. विद्युत कार्यपालक अभियंता छपरा पश्चमी प्रशांत कुमार मंजु ने बताया कि छपरा पश्चिम के सभी क्षेत्रों में सभी उपभोक्ताओं के बाहरी परिसर में स्मार्ट मीटर लगाना है, जिसकी शुरुआत सांढ़ा खेमाजी टोला से की गयी है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि स्मार्ट मीटर अदानी कंपनी के द्वारा लगाया जा रहा है जिसमें आम जनता से सहयोग करने की अपील की गयी है. इस अवसर पर सहायक विद्युत अभियंता छपरा शहरी, सहायक विद्युत अभियंता छपरा ग्रामीण, रेवन्यू ऑफिसर, कनीय विद्युत अभियंता छपरा सदर, कनीय सारणी पुरुष छपरा सदर, अदानी कंपनी के सर्किल हेड, डिविजन हेड, सब डिविजन हेड सेक्शन इंंचार्ज एवं अदानी कंपनी के कर्मचारी मौजूद थे. इस अवसर पर उपस्थित उपभोक्ताओं को भी स्मार्ट मीटर के उपयोग की बारीकियों को कनीय विद्युत अभियंता छपरा सदर के द्वारा समझाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है