पटना में 28 को कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की होगी भागीदारी

जन सुराज के जिला कार्यालय परिसर में जिलाध्यक्ष राम पुकार मेहता की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 10:46 PM

जन सुराज के जिला कार्यालय परिसर में जिलाध्यक्ष राम पुकार मेहता की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक की गयी. बैठक में मुख्य रूप से आगामी 28 जुलाई को बापू सभागार पटना में आयोजित जन सुराज राज्यस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पंचायत से लेकर जिला स्तर के सभी पदाधिकारियों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया गया. राज्यस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में सारण से अधिक-से-अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जन सुराज के जिला संगठन महासचिव अभय सिंह ने बताया कि पटना सम्मेलन में पंचायत से लेकर जिला स्तर कमेटी के सक्रिय कार्यकर्ताओं की भागीदारी अधिक-से-अधिक हो जिसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने में हम सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है. इस सम्मेलन को जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर संबोधित कर आगे की रणनीति से सभी कार्यकताओं को अवगत करायेंगे. सभापति अशोक सिंह ने कहा कि जन सुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर की पदयात्रा का असर अब दिखने लगा है. आगामी विधानसभा चुनाव में जन सुराज सभी पार्टियों का सुपड़ा साफ करने जा रही है. वहीं मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ ने कहा कि 28 जुलाई को होनेवाला सम्मेलन आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मजबूत पहल है. सम्मेलन ने विरोधियों में हलचल बढ़ा दिया है. ज्ञात हो कि पिछले दिनों पटना में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी की सहमति से जन सुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर ने यह घोषणा की थी कि विगत दो अक्तूबर को जन सुराज एक राजनीतिक पार्टी के रूप में गठन किया जायेगा, जिसकी रूपरेखा, पार्टी का संविधान बनाने व अन्य मुद्दों पर पंचायत से लेकर प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ प्रशांत किशोर के साथ बैठक की जायेगी. बैठक में शामिल कार्यकर्ता इसको लेकर काफी उत्साहित दिखे. बैठक में मुख्य रूप से सभापति अशोक सिंह, मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ, अभियान समिति के सह संयोजक राहुल सिंह, महिला जिलाध्यक्ष कांति देवी, जिला उपाध्यक्ष मनोरमा कुमारी, बच्चा राय, बच्चा सिंह, जिला सचिव संजीत सिंह, अनुमंडल अध्यक्ष अमिता सहनी, कविता सिंह, उदयशंकर सिंह, आनंद मोहन सिंह, संपत राम राही, अनुमंडल युवाध्यक्ष कुमार शिवम, विनोद मांझी, खुर्शीद नैयर, मोहम्मद अता साहब, उषा देवी, संजीव सिंह, संतोष सिंह, प्रमोद सिंह टुन्ना, वशिष्ठ सिंह, डॉ सुनील सिंह शामिल हैं. बैठक का संचालन कार्यालय प्रभारी नवनीत यादव ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version