अमनौर
. लोक अस्था का महापर्व छठ शुक्रवार को छठ व्रतियों द्वारा उगते सूर्य को अर्घ देने के बाद सम्पन्न हुआ. अमनौर में जहां पर्यटक स्थल अमनौर बडा़ पोखरा घाट किनारे हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त छठ पूजा किया. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी नदी व तालाब किनारे छठ पूजा की धूम रही. छठ पूजा समिति, अमनौर द्वारा साफ-सफाई, लाइट बैरिकेडिंग की व्यवस्था एवं तथा सूर्य की भव्य प्रतिमा का निर्माण कराया गया था. साथ ही श्रद्धालुओं की मनोरंजन के लिए देवी जागरण का आयोजन कराया गया था. विधि व्यवस्था व सुरक्षा को लेकर सीओ अजय कुमार तथा थानाध्यक्ष कुंदन कुमार अपने पुलिस बल के साथ वहां मुस्तैदी के साथ डटे रहे. वहीं, दूसरी ओर पश्चिमी छठ घाट पर कुव्यवस्था को लेकर छठव्रती काफी नाराज दिखीं. संकीर्ण जगह होने के कारण छठव्रतियों व उनके परिजनों का दम घूंट रहा था. अर्घ्य देने से लेकर पूजा पाठ में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. जिसके लिए पूजा समिति व स्थानीय सांसद को कोस रहे थे. पूजा समिति के अरविंद कुमार सिंह, अमरेंद्र सिंह सूरज कुमार, सत्य प्रकाश, प्रफुल कुमार आदि लोंगों का योगदान सराहनीय रहा. इधर परशुरामपुर पोखरा ,पुरैना पोखरा, मही नदी धरहरा,बगही, कुआरी, मधुबनी, धरहरा खुर्द,रसुलपुर, पकड़ी डीह, सलखुंआ, गोसी अमनौर सहित अन्य स्थानों पर भी छठ पूजा धुमधाम व उत्साह पूर्वक मनाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है