Chhapra News : राज्य स्तरीय स्कूली वुशु बालिका अंडर 17 व 19 प्रतियोगिता का शुभारंभ
Chhapra News : कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ इसके बाद स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी.
छपरा
. राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिये हर दिन कुछ नया आयाम गढ़ रही है. ऐसे में आने वाला दिन खेल और खिलाड़ियों के लिए सुखद होगा. जिला मुख्यालय से लेकर हर पंचायत में स्टेडियम और खेल के मैदान बनाये जा रहे हैं. ऐसे में खेल और खिलाड़ियों के लिए अब संसाधनों की कमी नहीं होगी. यह बातें उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल ने राज स्तरीय स्कूली वूशु बालिका अंदर 17/ 19 प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के बाद कहीं. मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुये उन्होंने कहा कि खिलाड़ी ईमानदारी और तकनीक के साथ खेल तो वह काफी आगे बढ़ सकते हैं. राज्य सरकार खेल के क्षेत्र में उन्हें हर तरह के सहयोग देने के लिये तैयार है. जिला प्रशासन शहर से लेकर गांव तक के खिलाड़ियों पर नजर गड़ाये हुये हैं ताकि उन्हें बेहतर मंच दिया जा सके और उनके प्रतिभा को सामने लाया जा सके. इस अवसर पर सदर एसडीओ लक्ष्मण तिवारी, जिला खेलपदाधिकारी शमीम अहमद और अन्य अधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ इसके बाद स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. उप विकास आयुक्त ने शपथ और घोषणा के माध्यम से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.
राज्य के इन जिलों से पहुंचे खिलाड़ी : प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार के सारन जिला के अलावा पटना, भोजपुर बक्सर, रोहतास, नालंदा, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, कटिहार, वैशाली, मधेपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, गोपालगंज, सिवान, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और पूर्णिया के लगभग दो सौ खिलाड़ी और उनके ट्रेनर आए हुए हैं. प्रतियोगिता 4 नवंबर तक चलेगी. संचालन एस भारद्वाज ने किया. धन्यवाद ज्ञापन और अतिथियों का सम्मान जिला खेल पदाधिकारी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है