Rain Alert: बिहार के 9 जिलों में अगले तीन घंटों में बारिश का येलो अलर्ट, वज्रपात की भी संभावना
Rain Alert: मौसम विभाग ने बिहार के 9 जिलों में अगले तीन घंटे के दौरान बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
Rain Alert: बिहार में एक बार फिर भारी बारिश का दौर जारी है. विभिन्न जिलों में आसमान में छाए घने बादलों ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. राजधानी पटना की बात करें तो यहां भी बुधवार से मौसम सुहाना हो रखा है. आसमान में बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इसी कड़ी में अब मौसम विभाग के पटना केंद्र ने राज्य के कम से कम 9 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट
मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के जमुई, बेगूसराय, खगड़िया, लखीसराय, सारण, वैशाली, भोजपुर, दरभंगा और किशनगंज जिलों में अगले एक से तीन घंटे के दौरान मेघ गर्जन के साथ झमाझम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने किशनगंज छोड़ कर इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं किशनगंज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यह चेतावनी शुक्रवार शाम तक के लिए जारी की गई है.
वज्रपात की भी संभावना
मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. बिना जरूरी कार्य के घर से बाहर न निकलें.
28 सितंबर तक जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग के अनुसार, 28 सितंबर तक प्रदेश में बारिश का यह दौर जारी रहने की संभावना है. अब तक प्रदेश में 701 मिमी बारिश दर्ज की गई है. हालांकि, यह बारिश अभी भी सामान्य से 28 फीसदी कम है. फिलहाल, बुधवार से गुरुवार तक हुई बूंदाबांदी के कारण प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान में चार से छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है.
इसे भी पढ़ें: Kal Ka Mausam: बिहार में मौसम से रहें अलर्ट, कल कहर बनकर बरसेगा बादल, इन जिलों में गिरेंगे ठनके
लोगों से सतर्क रहने की अपील
मौसम में होने वाले बदलाव को देखते हुए आईएमडी ने लोगों को बिजली के खंभे और ऊंचे पेड़ों से दूर रहने की सलाह दी है. किसानों को भी वज्रपात की संभावना देखते हुए खेत में न जाने की सलाह दी गई है.
इस वीडियो को भी देखें: मुंबई में हाई टाइड का अलर्ट