छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत सर्टिफिकेट कोर्स में योग की कक्षाएं सोमवार से प्रारंभ कर दी गयीं. वर्तमान सत्र के लिए कुल 26 छात्र-छात्राओं ने सर्टिफिकेट इन योगा कोर्स में दाखिला लिया है. छात्र-छात्राओं को अलग-अलग ग्रुप में बांटकर वर्ग संचालित कराया जा रहा है. क्लास के पहले दिन वोकेशनल कोर्स के निदेशक प्रो अजीत कुमार तिवारी, स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ राजेश नायक तथा दो योग प्रशिक्षकों की मौजूदगी में छात्रों को पाठ्यक्रम की जानकारी दी गयी. निदेशक प्रो अजीत ने कहा कि कोर्स अवधि में छात्रों को योग का प्रशिक्षण के अलावा योग के महत्व के संदर्भ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी जायेंगी.प्रैक्टिकल के साथ थ्योरी की परीक्षा भी होगी. कुल 200 घंटे का प्रशिक्षण छात्र-छात्राओं को दिया जायेगा. कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई ने कहा है कि सर्टिफिकेट कोर्स रोजगार परक कोर्स है. छात्र-छात्राओं को कोर्स अवधि के दौरान ही कई स्कूलों कॉलेजों में भेजा जायेगा. जहां जाकर वह प्रशिक्षण भी देंगे. जिससे उनका मनोबल और अधिक बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में भी प्रयास किया जायेगा. कई स्कूल-कॉलेजों में वार्ता कर योग प्रशिक्षण सिविल लगाया जायेगा. जहां हमारे विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं जाकर प्रशिक्षण दे सकेंगे. उन्होंने कहा कि सर्टिफिकेट कोर्स में काफी कैरियर है. अगले सत्र में इसे और अधिक प्रभावी बनाया जायेगा. खेल निदेशक डॉ राजेश नायक ने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं ने सर्टिफिकेट इन योगा कोर्स में दाखिला लिया है. उन्हें प्रशिक्षण अवधि के दौरान राज्य या राज्य के बाहर के किसी बड़े संस्थान में भेज कर विशेष प्रशिक्षण भी दिलवाया जायेगा. उन्होंने बताया कि जल्द ही छात्राओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण के लिए बाहर भेजा जायेगा. उधर विश्वविद्यालय सर्टिफिकेट कोर्स के तहत शुरू हुए अन्य विषयों की कक्षाएं शुरू करने की तैयारी में भी जुटा है. फरवरी माह से सभी सर्टिफिकेट कोर्स तथा वोकेशनल कोर्स की कक्षाएं शुरू कर दी जायेंगी.
17 केंद्रों पर ली जायेगी स्नातक सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा, तैयारी पूरी
25 जनवरी से शुरू होने वाली स्नातक सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2023-27 की परीक्षा के लिए केंद्रों की सूची जारी कर दी गयी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि छपरा, सीवान व गोपालगंज में कुल 17 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. छपरा में राजेंद्र कॉलेज, जगदम कॉलेज, राम जयपाल कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, जय प्रकाश महिला कॉलेज, जगलाल चौधरी कॉलेज, पृथ्वी चंद्र विज्ञान कॉलेज, प्रभुनाथ कॉलेज परसा, यदुनंदन कॉलेज दिघवारा तथा एचआर कॉलेज अमनौर को परीक्षा का केंद्र बनाया गया है. जबकि सीवान में डीएवी कॉलेज सीवान, विद्या भवन महिला कॉलेज, जेडए इस्लामिया कॉलेज, दरोगा प्रसाद राय डिग्री कॉलेज को केंद्र बनाया गया है. गोपालगंज में कमला राय कॉलेज, महेंद्र महिला कॉलेज तथा गोपेश्वर कॉलेज हथुआ को सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा का केंद्र बनाया गया है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सभी कॉलेज के प्राचार्यों को केंद्र पर समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
परीक्षा के पूर्व सीटिंग अरेंजमेंट को भी दुरुस्त किया जा रहा है. परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में आयोजित कराने को लेकर गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. प्रमंडल स्तर पर ऑब्जर्वर की टीम भी गठित की गयी है. विदित हो कि स्नातक सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा 25 से 31 जनवरी तक निर्धारित है. सभी विषयों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए के अंतर्गत जूलॉजी, बॉटनी, भौतिक, केमिस्ट्री, गणित, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान, दर्शनशास्त्र, भोजपुरी, संस्कृत तथा कॉमर्स विषय शामिल है. जबकि ग्रुप बी में भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, सोशियोलॉजी, हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, एआइएच एंड सी, गणित, एलएसडब्ल्यू तथा ग्रामीण अर्थशास्त्र विषय को रखा गया है.सेकेंड सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने का मिला अवसर
छात्र संगठनों की मांग पर विश्वविद्यालय ने स्नातक सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2023-27 की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने हेतु छात्रों को एक अंतिम अवसर दिया है. छात्र-छात्राएं 21 जनवरी को ऑफलाइन मोड में 14 सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ कॉलेजों में परीक्षा फार्म जमा कर सकेंगे. 12 जनवरी को ही फॉर्म भरने की प्रक्रिया क्लोज हो चुकी है. परीक्षा की तिथि भी जारी कर दी गयी है. लेकिन कुछ छात्र-छात्राएं परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गये हैं. जिसके बाद छात्र संगठन लगातार एक अवसर उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे. कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक ने नोटिफिकेशन जारी किया है. छात्रों के पास फार्म भरने का आज अंतिम अवसर होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है