Chhapra News : युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
Chhapra News : नगर थाना क्षेत्र के तेलपा मुहल्ले में शुक्रवार की देर रात एक युवक ने पारिवारिक कलह से तंग आकर घर में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली.
छपरा. नगर थाना क्षेत्र के तेलपा मुहल्ले में शुक्रवार की देर रात एक युवक ने पारिवारिक कलह से तंग आकर घर में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. मृतक नगर थाना क्षेत्र के तेलपा मुहल्ला निवासी स्वर्गीय जदू राय का पुत्र वकील राय बताया जाता है. मृतक शहर में ही पालदारी का काम किया करता था. इस संदर्भ में सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के क्रम में परिजनों ने बताया कि फांसी लगाने को लेकर किसी को भी कोई जानकारी नहीं थी. सभी लोगों के साथ रात में खाना खाने के बाद वह घर से बाहर अलग एक कमरे में सोने चला गया. जिसके बाद सुबह में जब परिवार वालों को घर का दरवाजा खुला मिला, तो संदेह होने पर परिवार वाले कमरे में जाकर देखें तो शव लटका हुआ था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना को दी. मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने शव को नीचे उतारा. जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर आये. जहां शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ था. फिलहाल आत्महत्या के संदर्भ में किसी भी तरह की कोई स्पष्ट बात सामने नहीं आयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
दहेज प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या
गड़खा
थाना क्षेत्र के गड़खा गांव वार्ड नंबर आठ में दहेज के लिए एक विवाहिता की दहेज को लेकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में विवाहिता के पिता प्रेम सागर शर्मा जो कंश दियर डोरीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले है उसने गड़खा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री 20 वर्षीय ज्योती की शादि गड़खा गांव निवासी विजेन्द्र शर्मा के साथ हिन्दी रीती रिवाज के साथ किया गया है और सामर्थ के अनुसार दहेज भी दिया गया था. अचानक सूचना मिली की ससुराल वालो ने दहेज के लिए ज्योती को गला दबाकर फंदे पर लटका दिया है. इसकी सुचना स्थानीय पुलिस को दी गयी.पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. साथ ही मृतिका के पति विजेन्द्र शर्मा को नामजद अभियुक्त बनाया गया. पुलिस ने त्वरित कर्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त मृतिका के पति विजेन्द्र शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है