22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

siwan news. इसुआपुर में ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की हुई मौत

मृतक की पहचान सुम्हां गांव के मोहन कुशवाहा के 20 वर्षीय पुत्र प्रभात कुमार कुशवाहा के रूप में हुई है

इसुआपुर. थाना क्षेत्र के बंगरा गांव स्थित पुल के पास शुक्रवार को ट्रैक्टर के धक्के से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सुम्हां गांव के मोहन कुशवाहा के 20 वर्षीय पुत्र प्रभात कुमार कुशवाहा के रूप में हुई है. दुर्घटना में उसी गांव के शत्रुध्न कुशवाहा के पुत्र सोनू कुमार भी घायल हो गये हैं, जिनका उपचार इसुआपुर में चल रहा है. ट्रैक्टर उसी गांव के मोखतार पड़ित की बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलने पर अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था. पिता राजमिस्त्री का काम कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. मृतक के पिता मोहन कुशवाहा तथा माता लक्ष्मी देवी बेटे की लाश को देखकर बार-बार बेसुध होकर गिर पड़ते थे. छोटे भाई आकाश, बहन पूनम तथा परिजनों के रोने से गांव का माहौल गमगीन हो गया था. महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, प्रखंड प्रमुख मितेंद्र प्रसाद यादव, स्थानीय रामचौरा पंचायत के मुखिया संजय रजक, सरपंच पति विजय सिंह, बीडीसी राजेंद्र यादव, रमेश राय, नितेश सिंह, शिक्षक सुनील राम, सुधीर राम व अन्य ने पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों का ढांढस बंधाया तथा गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें