Loading election data...

ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत

छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर थाना क्षेत्र के ठिकहा मरीचा गांव के समीप बुधवार की देर रात्रि ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 8:08 PM

गड़खा. छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर थाना क्षेत्र के ठिकहा मरीचा गांव के समीप बुधवार की देर रात्रि ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. जबकि, उसके साथ जा रहा दूसरा युवक बाल-बाल बच गया. मृतक अमनौर थाना क्षेत्र के रसुलपुर गांव निवासी अमर प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक उसी गांव के अपने साथी मोहित के साथ बुधवार को पटना पढाई से संबंधित किसी कार्य को लेकर गया था. काफी समय लग जाने के कारण दोनों युवक देर शाम पटना से बस पकड़ अपने घर के लिए निकले. जब बस गड़खा चौक से आगे बढ़ गयी थी तभी दोनों युवकों ने रूट बदलने के लिए बस को अलोनी बाजार के समीप रुकवा दिया और वहीं उतर गये और अपने परिजन को सूचना देकर घर से गाड़ी मंगवायी. रात भी हो चुकी थी. अलोनी से दोनों युवक गड़खा बाजार की ओर पैदल चल दिये. जैसे ही दोनों युवक ठिकहा मरीचा गांव के समीप पहुंचे तभी तेज गति से जा रहे ट्रक ने एक युवक को कुचल डाला, जिससे उसकी मौत हो गयी. दूसरे ने जैसे तैसे अपनी जान बचायी. घटना को अंजाम देकर चालक वाहन लेकर फरार हो गया. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंच मामले की तहकीकात करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया. तभी परिजन भी अमनौर से आ गये.

घर का एकलौता चिराग था प्रिंस

मृतक 20 वर्षीय प्रिंस अपने घर का एकलौता चिराग था और इंटर की पढाई पूरी कर चुका था. बताया जाता है कि आगे की पढाई के लिए हाजीपुर व पटना में प्रयास कर रहा था. घटना के दिन भी इसी संबंध में पटना गया था. माता-पिता को प्रिंस से बहुत उम्मीद थी कि वह बुढापे में सहारा बनेगा, लेकिन अचानक माता-पिता के सपने चकनाचूर हो गये. मृतक की दो बहनें हैं. इस घटना को लेकर मृतक की मां गीता देवी, पिता अमर प्रसाद व बहन सहित पूरे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version