तरैया. प्रखंड के डुमरी पंचायत के फरीदनपुर गांव में बाढ़ की पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. मृतक फरीदनपुर गांव निवासी 46 वर्षीय टुनटुन सिंह है. जानकारी के अनुसार टुनटुन सिंह अपने घर से निकल कर महज दो सौ गज की दूरी पर स्थित ग्रामीण सड़क के पुलिया पार कर रहे थे कि अचानक पैर फिसल जाने से पानी में डूब गये. पुलिया के समीप अधिक गढ्ढे होने के कारण गहरे पानी में चले गये. वे घर से फरीदनपुर मठिया बाजार जा रहे थे. ग्रामीणों व स्थानीय गोताखोरों के द्वारा घंटों प्रयास के बाद मृतक की शव को बाढ़ पानी से खोज कर निकाला गया. एसडीआरएफ की टीम को सूचना दिये जाने के चार घंटे बाद तक नहीं पहुंचने पर स्थानीयों लोगों में आक्रोश देखा गया. मृतक टुनटुन सिंह की पत्नी सुनीता देवी, पुत्री आदिति 15 वर्ष व अनुराधा 12 वर्ष का रो रोकर बुरा हाल है. घटनास्थल पर तरैया प्रखंड प्रमुख धनवीर कुमार सिंह विक्कू, जिला पार्षद हरि शंकर सिंह, बीडीओ विभु विवेक, सीओ सुमंत कुमार, सीआइ गगन कुमार, राजस्व कर्मचारी बद्री विशाल मिश्रा, रोहित कुमार, सूरज कुमार, राकेश कुमार, अमित कुमार समेत अन्य कर्मी व जनप्रतिनिधि शव को खोजने के दौरान जुटे हुए थे. पुलिस शव को कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है