18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम प्रसंग में दो गुटों के बीच विवाद, युवक को चाकू मारकर किया घायल

भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मिनर्वा कोचिंग के समीप प्रेम प्रसंग में दो गुटों के विवाद में एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया.

छपरा. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मिनर्वा कोचिंग के समीप प्रेम प्रसंग में दो गुटों के विवाद में एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया. घायल रिविलगंज थाना क्षेत्र के कटरा नेवाजी टोला गांव निवासी सुरेंद्र सिंह का पुत्र प्रिंस कुमार बताया जाता है. जानकारी के अनुसार कोचिंग के समीप गुरुवार को भी शिव बाजार के कुछ लड़कों के प्रिंस का विवाद हुआ था. इसी का बदला लेने की नीयत से शुक्रवार को भी दोनों गुट आपस में भीड़ गये और तभी उसे घेर कर चाकू मार दिया गया. घायल होने के बाद वह अपने गांव की तरफ भाग गया, जहां से उसे स्थानीय ग्रामीणों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर लाया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने सीटी सकैन कराया गया. वहीं चिकित्सक ने बताया कि घायल की स्थिति नाजुक है जिसको लेकर पटना रेफर कर दिया गया है. वहीं घटना के संदर्भ में परिजनों के तरफ से कुछ भी बताने से इनकार किया गया. वहीं भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली. वहीं परिजनों से पूछताछ की जा रही है, हालांकि परिजनों के बयान के आधार पर ही प्राथमिकी दर्ज कराकर कार्रवाई की जायेगी. विदित हो कि कटरा समेत बहुरिया कोठी, निचली सड़क काफी सुनसान मानी जाती है. शाम होने के बाद ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी लगा रहता है. हालांकि नजदीक सीमा होने के कारण भगवान बाजार पुलिस के द्वारा गश्ती इन जगहों पर नियमित तौर पर की जाती है.

आपसी विवाद में हुई चाकूबाजी में महिला घायल : मढ़ौरा.

नगर के स्टेशन रोड में आपसी विवाद में हुई चाकूबाजी की घटना में एक महिला जख्मी हो गयी. जख्मी महिला को आनन-फानन में रेफरल अस्पताल मढ़ौरा लाया गया. जहां उसका इलाज किया गया. जख्मी महिला पकहां निवासी मनोज राय की 50 वर्षीय पत्नी बिंदु देवी बतायी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार बिंदु देवी अपने पुत्र और पति के साथ बाजार आयी थी. इस दौरान उसके पुत्र का बाइक सवार के साथ विवाद हो गया. इसी विवाद में बाइक सवार फोन करके अपने दोस्तों को बुला लिया. हमलावरों ने आते ही चाकू निकालकर उसके पुत्र पर हमला कर दिया. पुत्र पर चाकू से हमला करते देख बचाने पहुंची महिला खुद चाकू लगने से बुरी तरह से जख्मी हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें