रसूलपुर (एकमा). सारण के रसूलपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव में बुधवार की देर रात संतोष महतो के पुत्र गोलू कुमार महतो (19) वर्ष की चाकू गोदकर हत्या के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है. वहीं इस मामले में अभी तक पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार आरोपित प्रदीप कुमार पंडित व गोविंदा कुमार पंडित बताये जा रहे हैं.
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मूर्ति विसर्जन के बाद देर रात आरोपितों ने युवक को पहले छत पर बुलाया फिर चाकू से गोदकर इंट व पत्थर से कुचल दिया. घटना की सूचना मिलते हीं मौके पर पहुंच पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा ले गयी, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की मां उषा देवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि मूर्ति के विसर्जन के दौरान रंग अबीर लगाने या अन्य किसी बात को लेकर अनबन पर विवाद और हाथापाई हुई थी. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी. जिसपर मौके पर पहुंच पुलिस दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत करा दिया था. उसके बाद आरोपितों के घर की महिलाओं ने धान की बोरी उठाने के बहाने घर में बुलाया और घर बंद कर मारपीट करने लगे. देर होने पर जब वहां पहुंची, तो कई लोग मिलकर मेरे बेटे के साथ मारपीट कर रहे थे और छत पर ले जाकर चाकू से गोदकर और इंट पत्थर से मारकर उसे लहुलुहान कर दिया. अचेतावस्था में हमलोग उसे लेकर घर से बाहर आये और पुलिस को इस बात की सूचना दी. तबतक उसकी यहीं पर मौत हो चुकी थी.प्रेम प्रसंग में हत्या की जतायी जा रही आशंका
हालांकि पुलिस प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जता रही है. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की गहन जांच कर रही है. उधर घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति है जिसे देखते हुए घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. गुरुवार की दोपहर में एसपी डॉ कुमार आशीष ने भी मृतक के गांव पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी ली और पुलिस को अविलंब कार्रवाई का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है