Chhapra News : जागरण में शामिल होने आये युवक की गोली मारकर हत्या

Chhapra News : थाना क्षेत्र के पचौड़र पंचायत के टीकमपुर देवी स्थान के पास जागरण देख रहे एक युवक को पूर्व के विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 9:49 PM

तरैया

. थाना क्षेत्र के पचौड़र पंचायत के टीकमपुर देवी स्थान के पास जागरण देख रहे एक युवक को पूर्व के विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या कर दिया गया है. वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल युवक का प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीरावस्था में छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जागरण कार्यक्रम के दौरान गोली चलते ही देवी स्थान के समीप अफरा – तफरी का माहौल हो गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. मृतक टीकमपुर गांव के राजेश मांझी के 16 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार है. वहीं घायल युवक उसी गांव का राजेश मांझी उर्फ पुलु मांझी है. मृतक के पिता राजेश मांझी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देवी स्थान के पास जागरण कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था. देवी स्थान घर के पास ही स्थित है. जागरण देखने के लिए हम पिता – पुत्र आये हुए थे. इसी बीच उनका पुत्र एक ठेला से अंडा खरीद रहा था. उसी समय छह – सात की संख्या में युवक आये और उसी में से एक युवक उनके पुत्र के सिर में गोली मार दिया. गोली लगाते ही उनका पुत्र वही गिर कर खून से लथपथ होकर बेहोश हो गया. वही मैं पुत्र को गोली उनके पुत्र के सिर को पार करते हुए अंडा बेंच रहा पुलु मांझी के नाक को छूते हुए गोली निकल गया. जिससे पुलु मांझी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक स्व.चंद्रदेव मांझी के पुत्र राजेश मांझी उर्फ पुलु मांझी है. जिसका प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में कर चिकित्सकों ने सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिये. घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन करते हुए शव को पोस्टमार्टम में भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी.वैसे मृतक के पिता ने बताया कि पूर्व के रंजिश में उनके पुत्र को गोली मार हत्या कर दिया गया है. जिन्होंने एक शिकायती आवेदन तरैया थाने में दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया है कि पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version