Saran News :दोस्तों के बीच चल रही पार्टी के दौरान युवक की चाकू घोंपकर हत्या

Saran News : मामले में मृतक के पिता के बयान पर सोनपुर के हरिहरनाथ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 12:06 AM

Saran News : सोनपुर के आनंदपुर गाछी में रविवार की देर शाम दोस्तों के बीच हुई पार्टी के बाद चाकू मारकर युवक की हुई हत्या के मामले में हरिहरनाथ पुलिस ने आरोपित में चार को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. इस मामले में मृतक के पिता के बयान पर सोनपुर के हरिहरनाथ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतक वैशाली जिला हाजीपुर नगर थाना अंतर्गत हथसरगंज बिन टोली वार्ड संख्या 10 के साबिर महतो के लगभग 21 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार है. प्राथमिकी में मृतक के पिता ने नौ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इन नौ आरोपियों में अधिकतर मृतक के दोस्त बताये गये हैं. हरिहरनाथ थाना अध्यक्ष स्वर्ण सुप्रिया ने बताया कि इस कांड में सोनपुर सवाईच के सूरज माफिया उर्फ सूरज सिंह, मीना बाजार के योगेंद्र साहनी का पुत्र रितिक कुमार, दरियापुर ढोगहा के बिट्टू कुमार तथा छोटू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. प्राथमिकी में दोस्तों की पार्टी में बुलाकर धीरज की हत्या कर शव को ठिकाने लगाये जाने की बात कही गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया है.

मालूम हो कि शनिवार की शाम सोनपुर के हरिहरनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंदपुर बगीचे में कुछ युवक जुटे थे. इसी दौरान हाजीपुर नगर थाना अंतर्गत हथसरगंज बिन टोली वार्ड संख्या 10 के साबिर महतो के लगभग 21 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार की चाकू मार कर हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए दो युवक उसे बाइक पर शव को बीच में रखकर ले जा रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों की नजर शव से टपकती खून पर पड़ी और लोग उसे रुकने का इशारा किया. इस दौरान भागते हुए बदमाशों के द्वारा फायरिंग किये जाने की बात भी ग्रामीणों ने बताया है. फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ वहां जुट गयी और उन लोगों ने बाइक को धक्का दे दिया. इस दौरान शव के साथ उक्त दोनों भी बाइक से नीचे गिर गये. ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी.

Also Read : Saran News : गंगा नदी में तीन किशोर डूबे, लोगों ने दो की बचायी जान, एक लापता

Next Article

Exit mobile version