Chhapra News : घर में सो रहे युवक की तेज हथियार से गला रेत कर हत्या

Chhapra News : स्थानीय थाना क्षेत्र के लच्छी कैतुका गांव में एक युवक की तेज धारदार हथियार से गर्दन रेत कर निर्मम हत्या कर दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 10:35 PM

अमनौर. स्थानीय थाना क्षेत्र के लच्छी कैतुका गांव में एक युवक की तेज धारदार हथियार से गर्दन रेत कर निर्मम हत्या कर दी गयी. मृतक लालबाबू सिंह का 21 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार सिंह बताया गया है. मृतक के पिता ने घटना के संबंध में बताया कि गुरुवार की रात 10 बजे घर के सभी सदस्य खाना खाकर सो गये थे. राहुल अपने छोटे भाई निपुण के साथ ही सोया था. लगभग 12: 30 बजे घर के छत से कूद-फांद की आवाज सुनाई दी, तो मैं उठ कर छत पर गया तो मेरे होश उड़ गये. मेरा पुत्र राहुल खून से सना हुआ था. उसकी हत्या तेजधार हथियार से गर्दन रेत कर दी गयी थी. जिसके बाद इसकी सूचना 112 पर पुलिस को दी. सूचना के बाद एक घंटे के बाद अमनौर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.

गुजरात से डेढ़ माह पहले लौटा था राहुल

बताया गया है कि राहुल चार भाइयों में तीसरा था. जो गुजरात में साड़ी कंपनी में काम करता था. डेढ़ माह पहले वह घर आया था. घटना को लेकर परिजनों व आसपास के लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि कैसे कोई अपराधी बाहर से छत पर चढ़ कर सीढ़ी से नीचे उतरकर उस युवक उठाकर घर के छत पर ले जाकर उसकी हत्या कर दी. इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में चीख पुकार मची हुई है. मृतक की माता सरस्वती देवी, बहन खुशी कुमारी, ज्योति कुमारी सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

प्रेम प्रसंग में हत्या की जतायी गयी आशंका

इधर पुलिस घटना को लेकर परिजनों से पूछताछ कर घटना की तहकीकात में जुट गयी. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है. स्क्वाड डॉग के माध्यम से अपराधियों तक पहुंचने के लिए छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने यह घटना प्रथम दृष्टा से प्रेम प्रसंग का बताया है. उन्होंने बताया कि इसकी जांच की जा रही है. जल्द इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. समाचार प्रेषण तक इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version