Loading election data...

आर्केस्ट्रा देखने गये युवक की चाकू से गोदकर हत्या

दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करता था युवक, घटना के बाद मृतक के सभी साथी फरार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव का है मामला.

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 10:44 PM

छपरा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में बुधवार की अहले सुबह आर्केस्ट्रा देखने के विवाद में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी. मृतक विशुनपुरा निवासी उदय कुमार सिंह का पुत्र प्रिंस राज उर्फ राजा बताया जाता है. घटना होने के बाद जहां बारात आयी थी वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना के बाद मृतक के सभी साथी वहां से फरार हो गये. वहीं स्थानीय लोगों ने घायल युवक को बारात में आयी एक गाड़ी से सदर अस्पताल के लिए भेज दिया. जिसके बाद गाड़ी का चालक भी किसी विवाद में फंसने के डर से घायल युवक को सड़क पर ही छोड़ फरार हो गया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे मुफस्सिल थाना के एसआइ जगरनाथ कुमार व सुभाष कुमार सिंह उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि युवक दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करता था और छुट्टी में घर आया था. इसी क्रम में अपने कुछ दोस्तों के साथ गांव में ही आयी बारात में आर्केस्ट्रा देखने गया था. जहां पर कुछ लड़कों के साथ उसका विवाद हुआ. इसके बाद निर्मम तरीके से उसकी हत्या कर दी गयी. हमला इतनी बेरहमी से किया गया था कि एक ही वार में पेट से आंत बाहर निकल गया. पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज कर ली है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. कुछ लोगों ने बताया कि युवक के एक साथी को भी चाकू लगी है. लेकिन वह सदर अस्पताल में भर्ती नहीं हुआ है. बल्कि गांव से बाहर किसी दूसरे इलाके में जाकर निजी रूप से इलाज कर रहा है. पुलिस इसकी भी जानकारी जुटा रही है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि हत्या के संदर्भ में जानकारी जुटायी जा रही है. जल्द ही इस घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version