Chhapra News : बिचला तेलपा में कुएं से मिला युवक का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आंशका
Chhapra News : नगर थाना क्षेत्र के बिचला तेलपा मुहल्ला में कुएं से एक युवक का शव बरामद होने के बाद सनसनी फैल गयी. मृतक नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा चौक निवासी अनिल प्रसाद गुप्ता का पुत्र 22 वर्षीय कुंदन कुमार गुप्ता बताया जाता है.
छपरा. नगर थाना क्षेत्र के बिचला तेलपा मुहल्ला में कुएं से एक युवक का शव बरामद होने के बाद सनसनी फैल गयी. मृतक नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा चौक निवासी अनिल प्रसाद गुप्ता का पुत्र 22 वर्षीय कुंदन कुमार गुप्ता बताया जाता है. इस संदर्भ में सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के क्रम में मृतक के पिता ने बताया कि मेरा बेटा बीते रविवार से ही अपने घर से गायब था. काफी खोजबीन करने के बाद भी वह नहीं मिला. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने कुएं में एक शव देखकर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा भी काफी मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकाल गया. इसके बाद पुलिस की देखरेख में शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. जहां शव का पोस्टमार्टम किया गया.
पिता ने कहा सौ रुपये के लिए ले ली गयी जान
घटना के संदर्भ में मृतक के पिता ने बताया कि हम लोगों की चाय की दुकान छपरा कचहरी के अंदर है और वहां पर मेरा बेटा मेरे साथ ही काम करता था. रविवार को मुहल्ले के ही कुछ लोगों के साथ दो सौ रुपये को लेकर अनबन हो गयी थी. जिसके बाद सौ रुपया उन लोगों को दे दिया था. एक सौ रुपये को लेकर गाली गलौज करते हुए जान मारने की धमकी भी दी गयी थी. वहीं देर शाम तक प्राथमिक्की की प्रक्रिया जारी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है