Chhapra News : रेलवे लाइन के नजदीक मिला युवक का शव

Chhapra News : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छपरा-थावे रेल खंड के डुमरिया स्टेशन रेल लाइन के समीप एक युवक का शव मिलने से सनसनी मच गयी. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी व पूर्व पैक्स अध्यक्ष मनिंदर राय का पुत्र अभिकांत कुमार बताया जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 10:14 PM

छपरा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छपरा-थावे रेल खंड के डुमरिया स्टेशन रेल लाइन के समीप एक युवक का शव मिलने से सनसनी मच गयी. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी व पूर्व पैक्स अध्यक्ष मनिंदर राय का पुत्र अभिकांत कुमार बताया जाता है. इस संबंध में स्थानीय लोगों व परिजनों द्वारा यह आशंका व्यक्त गयी है कि चुनावी विवाद को लेकर इसकी हत्या हुई है. जबकि सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने करेंट लगने से मौत की संभावना जतायी है. वहीं इस संदर्भ में पूछे जाने पर एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस सभी तथ्यों पर जांच कर रही है कि चुनावी रंजिश में हत्या हुई है या करेंट लगने से मौत हुई है. जांच के बाद ही सही कारण पता लग पायेगा. लेकिन प्रथम दृष्टया यह घटना करंट लगने से हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जहां पुलिस की देखरेख में शव का पोस्मार्टम कराया गया. वहीं उन्होंने बताया कि मृतक के मोबाइल फोन के कॉल डिटेल्स की भी जांच की जायेगी. मोबाइल लोकेशन तथा अन्य तथ्यों पर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है. जंक्शन की स्वचालित सीढ़ी से गिरकर युवक जख्मी छपरा. छपरा जंक्शन के स्वचालित सीढ़ से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल किशोर नगर थाना क्षेत्र के दहियावां शिया मस्जिद मुहल्ला निवासी अजीम का पुत्र नदीम बताया जाता है. इस संदर्भ में सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में घायल के परिजन ने बताया कि ट्यूशन पढ़कर घर जाने के क्रम में वह स्टेशन चला गया और स्वचालित सीढ़ी पर चढ़कर उतर रहा था कि तभी अनियंत्रित होकर गिर गया. वहीं गिरने के बाद ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ पुलिस के द्वारा उसे इलाज के लिए रेलवे अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ हर्षित राज ने बताया कि किशोर के सर में चोट लगी है. सीटी स्कैन रिपोर्ट के बाद ही आगे की स्थिति पता लग सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version