saran news. डंपर की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की गयी जान
विरोध में एक घंटे तक सड़क जाम, छपरा-गड़खा मुख्य मार्ग पर महमदा के समीप हुआ हादसा
गड़खा. छपरा-गड़खा मुख्य मार्ग पर महमदा के समीप बालू लदे डंपर के कुचलने से एक साइकिल सवार युवक की मौत मौके पर हो गयी. उसकी पहचान महमदा गांव निवासी रामनाथ मांझी का 30 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र मांझी के रूप में हुई है. वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. बताया जाता है कि बुधवार को धर्मेंद्र साइकिल से मजदूरी करने के लिए छपरा की ओर निकला था. जैसे ही जसोसती जौहरी बाबा के समीप पहुंचा की बालू लदे डंपर ने कुचल दिया. घटना के बाद चालक वाहन छोड़ फरार हो गया. घटना की सूचना मृतक के परिजन को मिलते ही कोहराम मच गया. चारों तरफ चीख-पुकार मच गयी. परिजन घटना स्थल पर पहुंच शव की पहचान करते हुए रोने लगे. इस घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया. सूचना के बाद गड़खा पुलिस और जिला के वरीय पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और गुस्साये लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराते हुए जाम हटवाया. सड़क जाम करीब एक घंटा से अधिक देर तक रहा. मौके पर डीएसपी राजकुमार सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी सह गड़खा थानाध्यक्ष इशा गुप्ता, सह थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार, बीडीओ रत्नेश रवि आदि पहुंचे थे. बताया जाता है कि मृतक मजदूरी कर परिवार का पोषण करता था. इसके पाच संतान है. यह एक-दो दिन में दूसरे प्रदेश मजदूरी करने जाने वाला था. इस घटना को लेकर मृतक की मां रामावती देवी, पत्नी रुबी देवी, पुत्र विरेन्द्र, पुत्री निशु, अंकिता, अंशु सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है