12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक बंदूक, तीन कट्टा, एक पिस्टल व 124 गोलियों के साथ युवक गिरफ्तार

सारण जिले के बनियापुर पुलिस ने छापेमारी कर एक दोनाली बंदूक, तीन कट्टा, एक देसी पिस्टल, 124 कारतूस, एक चाकू, एक मोबाइल व एक सूटकेस के साथ स्थानीय थाने के पांडेयपुर के सोनू कुमार को गिरफ्तार किया है.

बनियापुर (सारण). बनियापुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सूचना पर छापेमारी करते हुए एक दोनाली बंदूक, तीन कट्टा, एक देसी पिस्टल, 124 कारतूस, एक चाकू, एक मोबाइल एवं एक सूटकेस बरामद किया है. साथ ही आरोपित सोनू कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है. ऐसी चर्चा है कि लोकसभा चुनाव में माहौल खराब करने के लिए इन हथियारों का इस्तेमाल किया जा सकता था. हालांकि पुलिस ने अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के पांडेयपुर का है. एसपी डॉ गौरव मंगला द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मामले की जानकारी दी गयी है. बताया गया है कि रविवार की सुबह बनियापुर थानाध्यक्ष को जानकारी मिली कि पांडेयपुर निवासी सोनू कुमार अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री करता है. उसके पास फिलवक्त हथियारों का जखीरा उपलब्ध है. इस सूचना पर एसएचओ आशुतोष कुमार एवं अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा तत्काल छापेमारी की गयी, जहां से आपराधिक प्रवृत्ति के युवक के साथ भारी संख्या में कारतूस एवं हथियारों की बरामदगी की गयी. वहीं, युवक से पूछताछ के उपरांत आर्म्स एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में थाना कांड संख्या 136/24 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. बताया जाता है कि गिरफ्तार युवक काफी दिनों से इस धंधे में संलिप्त है और क्षेत्र में हथियारों की सप्लाइ करता है. नतीजतन आये दिन सोशल मीडिया पर भी अवैध हथियार लहराने का बीडीओ वायरल होते रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें