करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत

करैलिया गांव में शनिवार की देर शाम करेंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक स्व. श्रीराम यादव का 40 वर्षीय पुत्र रामाज्ञा यादव बताया जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 10:14 PM

दाउदपुर (मांझी)

. स्थानीय थाना क्षेत्र के करैलिया गांव में शनिवार की देर शाम करेंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक स्व. श्रीराम यादव का 40 वर्षीय पुत्र रामाज्ञा यादव बताया जाता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक दिल्ली में रहकर एक प्लास्टिक फैक्ट्री में मजदूरी करता था. तीन दिन पहले वह छुट्टी लेकर अपने घर आया था. शनिवार की रात वह खाना खाकर घर के बाहर पेशाब करने के लिए जैसे हीं बाहर निकला बिजली पोल से टूटकर लटके धारा प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया. उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन व आसपास के लोग कुछ समझ पाते व उसे बचाने का प्रयास करते तबतक उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों के चीख-पुकार से आसपस वातावरण गमगीन हो गया. बाद में सूचना मिलने पर पहुंची दाउदपुर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. इस बीच सूचना मिलने पर मांझी विधायक डॉ सत्येंद्र यादव, स्थानीय मुखिया पति उदय सागर राम, मिथिलेश सागर आदि ने घटना की जानकारी ली. विधायक ने मृतक की पीड़ित पत्नी को तत्काल अपने निजी कोष से एक लाख रुपये की आर्थिक मदद की है. मृतक की पत्नी चंपा देवी, ब्याहता बहन उषा देवी समेत परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. मृतक की दो बेटियां व एक पुत्र है. दिल्ली में मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करने वाले रामाज्ञा यादव की मौत से पत्नी समेत बच्चे अनाथ हो गये हैं. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर बनियापुर से पहुंची बहन उषा देवी राखी के पहले हीं भाई की मौत पर फफक-फफक रो रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version