छपरा. जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2024 का आयोजन इस 27 और 28 सितंबर को होगा. 20 से 23 सितंबर के बीच आवेदन लिए आवेदन समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ कार्यालय में जमा होगा. जानकारी होगी एडीएम शंभू शरण पांडे की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई थी. इसमें अनुमंडल पदाधिकारी सदर संजय कुमार राय, सामान्य शाखा प्रभारी जेबा अर्शी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी विभा भारती, डीपीओ आईसीडीएस अनुपम कुमारी और अन्य शामिल हुए. बैठक में युवा महोत्सव करने को लेकर कई आवश्यक निर्णय लिए गए. आवेदन लेने की तिथि निर्धारित : जिला स्तरीय युवा महोत्सव में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले युवा कलाकारों से आवेदन विहित प्रपत्र में में प्राप्त किये जाएगें. आवेदन पत्र के साथ आवेदकों को उम्र प्रमाण पत्र व निवास प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा.कोई भी इच्छुक कलाकार भाग लेने के लिए 20 से 23 सितंबर तक डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान के कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं. डीपीओ समग्र शिक्षा सभी आवेदन को एसडीओ सदर को उपलब्ध कराएंगी. राष्ट्रीय युवा उत्सव में राज्य के सहभागिता के लिये विभिन्न विधाओं से संबंधित कलाकारों का जिला स्तर पर इस उत्सव के माध्यम से चयन किया जाएगा. चयनित कलाकार राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लें सकेंगे. युवा उत्सव में 15-29 वर्ष के युवा कलाकार विभिन्न विधाओं के लिए अपना आवेदन देंगे.
तैयारी लगभग पूरी
डीएम के आदेश पर और एडीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद कार्यक्रम की तिथि सुनिश्चित कर दी गई है. डीपीओ समग्र शिक्षा के पास कलाकार आवेदन कर सकेंगे.जेब अर्शी, सामान्य शाखा प्रभारी, सारण
क्या कहते हैं अधिकारी
आयोजन को लेकर बैठक हुई है जिसमें कई निर्णय लिए गये हैं आयोजन को सफल बनाने के लिए अधिकारियों की टीम का गठन किया गया है कार्यक्रम शानदार होगा. शंभू शरण पांडे, एडीएम, सारणडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है