16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saraswati Puja 2021 को लेकर गाइडलाइन जारी, जानें बिहार में कब है बसंत पंचमी?

Saraswati Puja 2021 : आगामी सरस्वती पूजा समारोह को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर नगर अध्यक्ष पिंकी देवी की अध्यक्षता में रविवार को आदर्श थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बुलाई गई. बैठक में उपस्थित लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए. मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपेश कुमार ने कहा कि पूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.

Saraswati Puja 2021 : आगामी सरस्वती पूजा समारोह को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर नगर अध्यक्ष पिंकी देवी की अध्यक्षता में रविवार को आदर्श थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बुलाई गई. बैठक में उपस्थित लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए. मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपेश कुमार ने कहा कि पूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. पूजा के दौरान भजन-कीर्तन का गायन ही साधारण यंत्र के द्वारा कराया जाना है. यदि कहीं डीजे बजाने का प्रयास किया जाता है तो कानूनी कार्रवाई किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि सभी पूजा समिति के सदस्य 17 फरवरी को प्रतिमा विसर्जन करना है ऐसा नहीं करने वालों पर कार्रवाई किया जाएगा. अंचलाधिकारी अमित कुमार रंजन ने कहा कि पर्व हमें शांति, सौहार्द और सामाजिक समरसता को कायम रखने का संदेश देता है. सरस्वती पूजा ज्ञान की देवी मां की पूजा है हमलोगों को इसी भाव से इनकी पूजा करनी चाहिए.

थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने कहा कि पूजा के दौरान शांति बनाये रखना हमसबों का दायित्व है. सभी पूजा समिति को थाना से लाइसेंस लेना अनिवार्य है. पिछले साल जितने पूजा समिति को थाना से लाइसेंस दिया गया है, उतने पूजा समिति को ही इस बार लाइसेंस निर्गत किया जायेगा नये पूजा समिति को लाइसेंस नहीं दिया जायेगा. मौके पर समाजसेवी लक्ष्मण झा, जिला परिषद सदस्य पवन राम, समाजसेवी विपिन साह, नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौर, मुमताज अंसारी, मंटू गुप्ता, पिंटू बरनवाल, मुकेश पासवान, राजू यादव, सुबोध केशरी, अब्दुल मन्नान, एसआई अब्दुल हलीम, बीरभद्र सिंह, मदन सिंह समेत दर्जनों गण्यमान्य लोग मौजूद थे.

Also Read: Bihar News : आपसी लड़ाई के दौरान वाल्मिकी टाइगर रिजर्व में हुई बाघ की मौत ! इलाके में मचा हड़कंप

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें