Saraswati Puja: आज पटना के इन नौ घाटों पर तालाबों में विसर्जित होगी प्रतिमा, जुलूस और डीजे पर रहेगी रोक
पटना जिला प्रशासन के अनुसार पटना जिले की तमाम प्रतिमाओं का विसर्जन रविवार को कर देना है. अनुमति देने के पूर्व ही पुलिस प्रशासन ने पूजा समितियों को बता दिया था कि पूजा-पाठ के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना होगा.
पटना. जिला प्रशासन के अनुसार पटना जिले की तमाम प्रतिमाओं का विसर्जन रविवार को कर देना है. इसके लिए भी पुलिस की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके साथ ही जुलूस व डीजे पर रोक होने के कारण हमेशा जांच करने का निर्देश पुलिस को दिया गया है. मां की प्रतिमा को नौ घाटों पर बने कृत्रिम तालाबों में विसर्जित किया जायेगा. अनुमति देने के पूर्व ही पुलिस प्रशासन ने पूजा समितियों को बता दिया था कि पूजा-पाठ के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना होगा.
इन घाटों में विसर्जन
विसर्जन में जुलूस व डीजे का उपयोग नहीं करना होगा. अगर इसका उल्लंघन करते हुए कोई पूजा समिति पाया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. मां सरस्वती प्रतिमाओं का विसर्जन लॉ कॉलेज घाट, मानिक चंद घाट, महेंद्रू घाट, जर्नादन घाट, दीघा घाट, दमराही घाट, भद्र घाट, खाजेकलां घाट और पत्थर घाट पर ही किया जाएगा.
लॉज व हॉस्टलों में पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
सरस्वती पूजा को लेकर पटना पुलिस अलर्ट मोड पर थी. खास कर लॉज व हॉस्टलों में चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान किसी भी जगह से आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया है. लेकिन पुलिस लगातार चेकिंग में लगी थी. खास कर अशोक राजपथ, मखनियां कुआं, भिखना पहाड़ी रोड, एनआइटी, सुल्तानगंज आदि इलाकों में स्थित हॉस्टलों व लॉजों की विशेष निगरानी की जा रही थी.
पुलिस बल की जगह-जगह पर तैनाती
इसके साथ ही इन इलाकों में पुलिस बल की जगह-जगह पर तैनाती कर दी गयी थी. पुलिस को शक था कि सरस्वती पूजा के दौरान शराब तस्कर सक्रिय हो सकते हैं और युवक पार्टी भी मना सकते हैं. इसके लिए जगह-जगह पर वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया. इसके अलावे हॉस्टलों व लॉज वाले इलाके में देर रात तक लगातार गश्ती पुलिस ने की. इस दौरान संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की गयी और ब्रेथ एनलाइजर से जांच भी की गयी.