15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना के बाद सरस्वती पूजा तीन गुना तेज बही बसंती बयार, बाजार में रौनक के साथ दिख रहा जबर्दस्त उत्साह

सरस्वती पूजा 26 जनवरी को है. पूजा की तैयारी के लिए अब मात्र 48 घंटे बचे हैं. सोमवार को बाजार में जबर्दस्त उत्साह दिखा. मूर्तिकार प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. कोरोना के दौरान लॉकडाउन और सख्ती की वजह से करीब तीन वर्ष बाद सरस्वती पूजा में मर्ति की डिमांड तीन गुणा तक बढ़ी है.

सरस्वती पूजा 26 जनवरी को है. पूजा की तैयारी के लिए अब मात्र 48 घंटे बचे हैं. सोमवार को बाजार में जबर्दस्त उत्साह दिखा. मूर्तिकार प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. कोरोना के दौरान लॉकडाउन और सख्ती की वजह से करीब तीन वर्ष बाद सरस्वती पूजा में मर्ति की डिमांड तीन गुणा तक बढ़ी है. आमगोला के एक मूर्तिकार ने बताया कि वर्ष 2020 व 2021 में एक भी ऑर्डर नहीं था. पिछले वर्ष 2022 में कुछ हद तक काम हुआ. मूर्तिकार ने बताया कि जहां पिछले वर्ष 25 मूर्ति का ऑर्डर था. वहां इस बार 75 से अधिक मूर्तियों का ऑर्डर मिला है. शैक्षणिक संस्थानों में भी इस बार जोर-शोर से तैयारी चल रही है. प्रसाद से लेकर साज-सज्जा के सामान से भी बाजार सज गया है. दूसरी ओर ऑनलाइन मूर्ति के साथ माला और साज-सज्जा के लिए लोग ऑर्डर कर रहे हैं.

देवी सरस्वती पूजा किट की डिमांड

अमेजन सहित अन्य सभी ऑनलाइन बाजार प्लेटफॉर्म पर बसंत पंचमी पर पूजा स्पेशल का ऑफर दिया जा रहा है. इसमें देवी सरस्वती पूजा किट की खूब डिमांड है. इस पर करीब 27 प्रतिशत डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. इसके साथ ही मां सरस्वती की मूर्तियां आकर्षक ऑफर और डिस्काउंट के साथ मिल रही हैं. फ्लिपकार्ट से लेकर अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पूजन सामग्री से जुड़ी चीजों के रेट का लोग मूल्यांकन भी कर रहे हैं. किस पर कितना ऑफर है, साथ ही बाजार का क्या रेट है, उससे तुलना कर लोग सामग्री का ऑर्डर दे रहे हैं.

20 से 30 रुपये किलो बढ़ा सेब का भाव

बसंत पंचमी पर प्रसाद से जुड़े फलों के रेट में उछाल आ गया है. 80 से 100 रुपये किलो बिकने वाला सेब 120 रुपये किलो हो गया है. पानी टंकी चौक स्थित एक फल दुकानदार ने बताया कि बाजार समिति मंडी से ही रेट बढ़ने के कारण प्रति किलो में अंतर बढ़ा है. दूसरी ओर बाजार में फिलहाल केसौर 125 रुपये में पांच किलो, 100 रुपये में गाजर पांच किलो, 50 रुपये किलो बेर मिल रहा है. मंगलवार को पूजा के बाजार में और तेजी आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें