बिहार: शिक्षक भर्ती के बाद इन विभागों में दो लाख से अधिक बहाली, जानें तेजस्वी यादव ने रोजगार को लेकर क्या कहा

Bihar News: राजधानी पटना में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के 245 सहायकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया. अधिवेशन भवन में हुए खास कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2023 4:28 PM

Sarkari Naukri In Bihar: राजधानी पटना में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के 245 सहायकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया. अधिवेशन भवन में हुए खास कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि हर हाल में दस लाख लोगों को नौकरी मिलेगी. उपमुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है. सभी विभाग में खाली पदों पर बहाली हो रही है. स्वास्थ्य विभाग में भी एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती होगी. वहीं, गृह विभाग में 75 हजार पदों पर बहाली होने जा रही है.

‘सीएम के निर्देश पर मांगी गयी नियुक्ति’

तेजस्वी यादव ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर सभी विभागों से रिक्तियां मांगी गई है. एक लाख 70 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाए जा रहे है. गृह विभाग के द्वारा 75 हजार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक लाख 60 हजार पदो पर भर्ती होनी है. गृह और स्वास्थ्य विभाग में कुल दो लाख 30 हजार भर्ती होगी. उपमुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि पहले भी हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिल चुका है.

Also Read: बिहार से नेपाल जाना हुआ बेहद आसान, 18 साल से बंद रेल लाइन की पीएम मोदी ने की शुरुआत, जानें पूरा रूट
मुख्यमंत्री ने दिया खाली पदों को भरने का आदेश- डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम ने कहा है कि खाली पदों को भरने का निर्देश सीएम ने दिया है. दस लाख नौकरी के साथ दस लाख रोजगार देने का भी काम करेंगे. तेजस्वी यादव ने आगे बताया कि हम चाहते हैं कि मंदिर भी बने और लोग पूजा भी करें. लेकिन, इसके साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य का भी मंदिर बने. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 2024 में जनता बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर देगी.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: छपरा की बेटी राष्ट्रीय स्तर पर करेगी बिहार का प्रतिनिधित्व, स्टेट अंडर-11 गर्ल्स चेस चैंपियनशिप का जीता खिताब

Next Article

Exit mobile version